राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा परिषद की बैठक में बोले राज्य
के परिवहन मंत्री शर्मा
हरियाणा
सरकार साल 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी लाने के मकसद से सड़क सुरक्षा
नीति बनाई गई है। वहीं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सड़कों पर सुरक्षित सफर के
प्रोत्साहन करेगी।

पिछले साल हादसों में कमी
बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
ने कहा कि राज्य में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं
में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों
की पालना में राज्य सरकार द्वारा सडक़ सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग में लीड एजेंसी का
गठन किया गया है, जिसमें परिवहन, पुलिस,
लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, योजना और गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों
को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर जो भी दिशा-निर्देश दिए
जाएंगे उनका प्रदेश में अक्षरश: पालन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सडक़ सुरक्षा कोष बनाया गया है, जिसके तहत मोटर
वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के चालानों की फीस का 50 प्रतिशत शुल्क सडक़ सुरक्षा से संबंधित कार्यों में खर्च किया जा रहा है।
स्कूल वाहन नीति बनी
उन्होंने कहा कि राज्य में राज्य में स्कूली
बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित स्कूल वाहन नीति तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में सडक़ सुरक्षा पाठ्यक्रम लागू किया गया है तथा स्कूल और
कालेजों में भी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस बैठक में केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग
राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह सहित असम, गोवा,
कर्नाटक, उड़ीसा और राजस्थान के परिवहन मंत्रियों
ने भी भाग लिया।
17Jan-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें