गुजरात व हिमाचल
चुनाव में हो सकेगा इस्तेमाल
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
भारतीय चुनाव
प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर राजनीतिक दलों की आलोचना से
घिरे केंद्रीय चुनाव आयोग को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीदें हैं। मसलन आने वाले दो
माह के भीतर आयोग को 30 हजार नई वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों
के मिल जाएंगी। इन मशीनों का इस्तेमाल इसी साल गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव होने
के आसार बढ़ गये हैं।

16 लाख से ज्यादा मशीनों की होगी खरीद
आयोग के सूत्रों
के अनुसार चुनाव आयोग का लक्ष्य आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव वीवीपीएटी मशीनों के जरिए
कराने का है,जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने करीब 16.15 लाख नई वीवीपीएटी मशीने खरीदने
के प्रस्ताव के साथ केंद्र सरकार को 3,174 करोड़ रुपये की धनराशि मुहैया कराने का अनुरोध
किया था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आयोग की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने आयोग के इस प्रस्ताव को गत 19 अप्रैल
में मंजूरी दते हुए 3147 करोड़ रुपए धनराशि को भी मंजूरी दे दी थी। इस मंजूरी के मिलते
ही आयोग ने मतदान के बाद पर्ची देने वाली नई वोटर वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट (वीवीपीएटी)
मशीनें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसमें से 30 हजार मशीनों की खेप जल्द मिलते
ही आयोग इसी साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी शत प्रतिशत
इस्तेमाल करने में चुनाव आयोग सक्षम हो जाएगा।

विपक्ष ने ईवीएम पर उठाए थे सवाल
गौरतलब है
कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव को ऐसे समय मंजूरी दी थी, जब यूपी, पंजाब,
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव में हार से बौखलाए 16 विपक्षी दलों ने ईवीएम
में गड़बड़ी को लेकर सवाल ही नहीं उठाए थे, बल्कि सड़क से संसद तक बवाल मचाया। यही नहीं ईवीएम में गड़बड़ी की संभावनाओं को खारिज
करने वाले चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों को ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने का मौका भी
दिया, लेकिन दो दलों के अलावा ज्यादातर दलों ने अपने कदम वापस खींच लिए थे। अब विपक्षी
दलों की ओर से भविष्य में चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ पेपर ट्रेल मशीन के उपयोग होने
से आशंकाओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी मशीनों के इस्तेमाल पर जोर
दिया है।
09July-2017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें