पश्चिम बंगाल में छह चरण व असम में दो चरण
केरल, तमिलनाडु और पुडुच्चेरी एक चरण में होगा मतदान
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।

मुख्य
निर्वाचन आयुक्त डा. नसीम जैदी ने शुक्रवार को इन राज्यों के विधानसभा
चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत
दो तिथियों यानि 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 17
अप्रैल, तीसरे चरण में 21 अप्रैल, चौथे चरण में 25 अप्रैल, पांचवें चरण में
30 अप्रैल तथा छठे व अंतिम चरण के तहत 5 मई को मतदान होगा। इसके अलावा असम
में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा। केरल, तमिलनाडु और
पुडुच्चेरी में एक ही चरण में 16 मई को मतदान कराया जाएगा। जैदी ने कहा कि
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू
होने से 10 दिन पहले तक मतदाता अपने नाम सूची में जुड़वा सकेंगे। उन्होंने
कहा कि इन राज्यों में कुल सात लाख नाम मतदाता सूचियों से हटा
दिए
गए हैं, जो या अब नहीं रहे, या फर्ज़ी थे। जैदी के मुताबिक सभी मतदाताओं
को फोटो आईकार्ड दिए गए हैं, लेकिन यह जरूरी है कि वोटर का नाम मतदाता सूची
में हो, क्योंकि सिर्फ फोटो आईकार्ड होने से वोट देने का अधिकार नहीं मिल
सकता।
854 सीट पर 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता

तत्काल लागू हुई आचार संहिता
केंद्रीय
चुनाव आयोग के चुनाव का ऐलान होते ही सभी पांचों राज्यों में तत्काल
प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता (मॉडल कोड आॅफ कन्डक्ट) तत्काल प्रभाव
से लागू हो गई है, जो यह राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी लागू
होगी।
पहली बार 'नोटा' का निशान
मुख्य चुनाव
आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पहली बार 'नोटा'
का भी चिह्न (सिम्बल) तैयार किया गया है, जो सभी अन्य प्रत्याशियों के
नामों के अंत में रखा जाएगा। इस बार पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(ईवीएम) में सभी प्रत्याशियों की पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ
तस्वीरें भी दिखाई देंगी।
एप का भी होगा इस्तेमाल
चुनाव
आयोग पहली बार इस चुनाव में तकनीक और एप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल
करेगा। हर वोटर को चुनाव से 5 दिन पहले से ही उनके मोबाइल पर अलर्ट मिलने
लगेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराई जा सके। इस बार चुनाव में जीपीएस
का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही वोटिंग के दौरान वेब कास्टिंग की भी
व्यवस्था होगी।
05Mar-2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें