रविवार, 3 नवंबर 2019

छापेमारी में करीब पांच लाख के रेलवे टिकटें जब्त


रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किये 43 धंधेबाज, 1.10 करोड़ के बेचे गये टिकट
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
रेल यात्रियों की दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर बढ़ती संख्या में असामाजिक तत्व भी रेलवे टिकट बेचने का अवैध कारोबार शुरू कर देते हैं, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल ने इस दौरान विशेष अभियान चलाकर ऐसे तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अवैध रेलवे टिकटों के कारोबारियों का फंडाफोड ही नहीं किया, बल्कि छापेमारी के दौरान ऐसे 43 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 4.99 लाख रुपये मूल्य के 255 रेलवे टिकट भी बरामद किये हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर माह के दौरान दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की संख्‍या में व्यापक रूप से वृद्वि होती है। ऐसी परिस्थितियों में असामाजिक तत्व अपनी गैर कानूनी गतिविधियों के जरिए आरक्षण उपलब्ध कराने का झांसा देकर यात्रियों से धन वसूली के प्रयास भी करते हैं। इन गतिविधियों को रोकने की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल ने एक विशेष अभियान के तहत अपनी निगरानी को तेज करते हुए सूचनाओं के आधार पर कई जगहों पर छोपेमारी की। इस दौरान ऐसे 43 लोगों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 4,99,199 रुपये मूल्य के 225 आरक्षित रेल टिकट बरामद करके जब्त किये। आरपीएफ ने इन लोगों की निशानदेही पर रेलवे टिकट बनाने के लिए मॉनिटर, प्रिंटर तथा सीपीयू आदि संबन्धित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किये हैं। रेलवे के अनुसार जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में उपलब्ध डाटा से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इन लोगों ने गत दिनों में रूपये 1.09 करोड़ 95,230 रुपये मूल्य की 6709 टिकटें बेचकर बड़ी कमाई भी की है। आरपीएफ ने गिरफ्तार किए गए 43 लोगों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
02Nov-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें