सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

हरियाणा: पहली बार वोटिंग करेंगे 3.82 लाख युवा मतदाता


हरेक मतदान केंद्र पर तैनात रहेगा चुनाव पर्यवेक्षक
राज्य में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियां पूरी
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।  
आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आयोग ने राज्य में बनाए गये सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जिनके लिए राज्य में इस बार 19578 मतदान केंद्र बनाए गये हैं, जिनमें 19425 नियमित और 153 सहायक मतदान केंद्र होंगे। इन सभी मतदान केंद्रों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। हालांकि राज्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला और विधानसभा स्तर पर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। इनमें सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक के अलावा चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए मोबाइल पर्यवक्षक भी तैनात किये हुए हैं, जो चुनाव आचार संहिता के तहत राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों पर कड़ी नजरे जमाए हुए हैं।
पहली बार वोट डालेंगे 3.82 लाख युवा
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इन चुनाव में इस बार कुल 85 लाख 7 हजार 775 महिलाओं, 724 प्रवासी और 1.07 लाख 55 सर्विस मतदाताओं समेत कुल 1.83 करोड़ 91249 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 252 ट्रांसजेंडर भी हैं। खासबात यह है कि इनमें से 1.16 लाख 430 महिलाओं और 41 ट्रांसजेंडर समेत 3.82 लाख 446 18-19 आयु वर्ग के हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि युवा मतदाताओं की बात की जाए तो 18 से 39 आयुवर्ग के मतदाताओं की बात की जाए तो उनकी संख्या 89.42 लाख 668 है, जबकि बाकी 93.39 लाख 902 मतदाता 40 से 89 साल के बीच की आयुवर्ग के हैं। इनमें 50 साल से ऊपर के 57.72 लाख 366 बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करेंगे। राज्य में बनाए गये मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए 29400 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ 24899 कंट्रोल यूनिटों का बंदोबस्त किया है। वहीं इस बार ईवीएम के साथ मतदाताओं को अपने वोट की पुष्टि करने के लिए 27611 वीवीपैट मशीनों का इंतजाम किया गया है।
वोटरों में भारी बुजुर्ग महिलाएं
हरियाणा में वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट पर गौर करें तो राज्य में प्रति 1000 पुरुष के मुकाबले 879 महिलाएं हैं, लेकिन 18 से 69 साल के आयुवर्ग के मतदाताओं में तो इस बार पुरुष मतदाता महिला मतदाताओं से ज्यादा हैं, लेकिन 70 साल से 89 साल के आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं में बुजुर्ग महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। मसलन इस आयुवर्ग के 12.41 लाख 919 बुजुर्ग मतताओं में 6.62 लाख 54 महिलाएं और 5.79 लाख 865 पुरुष मतदाता हैं यानि बुजुर्गो में 82189 महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।                 
सबसे छोटा और बड़ा विधानसभा क्षेत्र
हरियाणा में मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र नारनौल है, जहां 1.44 लाख 66 मतदाता हैं, जबकि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक 3.96 लाख 281 मतदाताओं के जाल से घिरा हुआ है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों नारनौल सीट को छोड़कर 47 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां मतदाताओं की संख्या 1.50 लाख से दो लाख तक है, जबकि बादशाहपुर समेत 42 विधानसभा सीटों पर दो लाख से ज्यादा मतदाताओं का जाल बना हुआ है।
हांसी में सर्वाधिक प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में हिसार की हांसी विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि अंबाला कैंट और शाहबाद सीट पर सबसे कम 6-6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
--------------------
महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा रेड अलर्ट सीट
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 3237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला करने के लिए में करीब 8.98 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इन उम्मीदवारों में 916 उम्मीदवार यानि 29 फ़ीसदी प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। यही नहीं 600 उम्मीदवारों के खिलाफ तो संगीन मामले विचाराधीन हैं। जबकि करोड़पति उम्मीदवारों की फेहरिस्त में 1007 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में चुनाव कराने के लिए 96,661 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं। महाराष्ट्र में 176 विधानसभा सीटें हैं जिन्हें एक सीट पर तीन या उससे ज्यादा आपराधिक प्रत्याशियों के होने की वजह से संवेदनशील यानि रेड अलर्ट सीट घोषित किया गया है
21Oct-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें