सोमवार, 27 अगस्त 2018

कांग्रेस ने बनाया लोकसभा चुनाव का 'मास्टर प्लान'

राहुल गांधी ने गठित की घोषणापत्र व प्रचार समिति
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सियासी दलों में कांग्रेस ने अपना मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर ग्रुप समिति, घोषणापत्र समिति तथा प्रचार समिति का गठन किया है।
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत द्वारा जारी सूचना के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आगामी लोकसभा की  तैयारियों के तहत तीन प्रमुख समितियों का गठन किया है, जिसमें नौ सदस्यीय कोर ग्रुप समिति, 19 सदस्यीय घोषणापत्र समिति तथा 13 सदस्यीय प्रचार समिति की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और उसी रणनीति में राष्ट्रीय, प्रदेश और अन्य संगठनात्मक ढांचे में व्यापक फेरबदल करने का सिलसिला तेज हो गया है। शनिवार को गठित की गई तीन समितियों के बारे में ने कहा कि इन समितियों के गठन करने का मकसद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए काम आरंभ किया जाएगा, वहीं प्रचार समिति चुनावी समन्वय के लिए रणनीति का काम शुरू कर देगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मास्टर प्लान के तहत ही पिछले दिनों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में कई बड़े फेरबदल किये थे, जिनमें नए चेहरे भी शामिल किये गये हैं।
कोर ग्रुप की समिति
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वीकृत की गई कांग्रेस की कोर ग्रुप समिति में पार्टी के नौ सदस्य शामिल किये गये हैं, जिनमें एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खडग़े, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
घोषणापत्र समिति
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने का काम 19 सदस्यीय घोषणापत्र समिति करेगी। इस समिति में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम व सलमान खुर्शीद, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, सांसद राजीव गौड़ा, कृष्णन बिंदु, रघुवीर मीणा, भालचंद मुंगेकर और मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है। घोषणापत्र समिति में हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा, पार्टी के ओबीसी विभाग के प्रमुख ताम्रध्वज साहू, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, सांसद शशि थरूर, सचिन राव और ललितेश त्रिपाठी को भी जगह दी गई है।
इन पर होगा प्रचार का दायित्व
कांग्रेस पार्टी की गठित 13 सदस्यीय प्रचार समिति में राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुजेवाला, सोशल मीडिया टीम की प्रमुख दिव्या स्पंदना, भक्त चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, कुमार केतकर, पवन खेड़ा, वीडी सतीशन, राजीव शुक्ला, जयवीर शेरगिल, मनीष तिवारी और प्रमोदी तिवारी को शामिल किया गया है।
महागठबंधन पर रणनीति
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी पहले ही स्पष्ट ऐलान कर चुकी है कि आगामी लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ा जाएगा। हालांकि कांग्रेस महागठबंधन में अलग-अलग राज्य में अलग-अलग दलों के साथ गठजोड़ करके चुनाव मैदान में उतरने का विकल्प भी तलाश रही है।   
CWC के सदस्य
सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह दी गई है इनके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम के नाम भी कांग्रेस कार्य समिति में हैं
26Aug-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें