रविवार, 12 अगस्त 2018

देशभर में हुआ रेलवे ट्रेक का विस्तार

सवा चार साल में बिछी 2574 किमी नई लाइनें
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश के रेलवे ढांचे के आधुनिक विकास की दिशा में चलाई जा रही परियोजनाओं के तहत नई रेलवे लाइन बिछाने की योजनाओं से दूर-दराज के इलाकों को भी रेल संपर्क से जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार ने दावा किया कि राजग सरकार ने पिछले सवा चार साल में देश के विभिन्न राज्यों में 2574 किलोमीटर नई रेलवे लाइनें बिछाई है और करीब 19645 किमी रेलवे ट्रेक बिछाने की 180 परियोजनाएं पटरी पर हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे की कायाकल्प करने की दिशा में देशभर में रेल सुरक्षा एवं संरक्षा की उच्च प्राथमिकता के साथ नई तकनीकी के साथ सिग्नल प्रणाली और टक्कररोधी प्रणाली जैसे काम किये जा रहे हैं ताकि रेल हादसों पर नियंत्रण किया जा सके। वहीं दूर-दराज के इलाकों और अन्य ऐसे क्षेत्रों को रेल मार्ग संपर्क से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है, जिसके लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही हैं। रेलवे ट्रेक के विस्तार की दिशा में राजग के पिछले सवा चार साल में यानि 30 जून 2018 तक देशभर में 2574 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार रेलवे की योजनाओं के तहत अभी तक 19644.8 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए 356120.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 180 नई लाइन परियोजनाएं पटरी पर है जिसमें कुछ परियोनाओं का काम अंतिम चरण में है।
किस राज्य में बिछी नई रेलवे लाइन
मंत्रालय के अनुसार पिछले सवा चार साल में सबसे ज्यादा 439 किमी नई रेलवे लाइन झारखंड राज्य में बिछाई जा चुकी हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 262 किमी, कर्नाटक में 240 किमी, मध्य प्रदेश में 235 किमी,  बिहार में 229 किमी, आंध्र प्रदेश में 221 किमी, तेलांगना में 186 किमी, पूर्वोत्तर राज्यों में 178 किमी, हरियाणा में 160 किमी, ओडिशा में 118 किमी, पश्चिम बंगाल में 86 किमी, राजस्थान में 73 किमी, महाराष्ट्र में 39 किमी, छत्तीसगढ़ में 34 किमी, गुजरात में 33 किमी तथा जम्मू-कश्मीर में 25 किमी तथा पंजाब में 16 किमी लंबी नई रेलवे ट्रेक बिछाया गया है। इन राज्यों में नई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य अभी भी जारी है।
12Aug-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें