12वीं
योजना के लिए दी 102 परियोजनाओं को मंजूरी
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र
सरकार ने देश में बाढ़ और सूखे की स्थिति से निपटने के लिए खासकर शुरू किये गये
बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 12वीं पंचवर्षीय योजना में 5381.28 करोड़ रूपये की लागत
वाली 102 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

असम में सर्वाधिक परियोजना
मंत्रालय के अनुसार 11वीं व 12वीं योजना के लिए
स्वीकृत 522 परियोजनाओं में सर्वाधिक 140 परियोजनाएं असम में स्वीकृत की गई है,
जिसके बाद ओडिशा में 68, बिहर में 47, सिक्किम में 45, जम्मू-कश्मीर में 43, यूपी
में 29, उत्तराखंड व मणिपुर में 22-22 व अरुणाचल में 21 परियोनाएं शामिल हैं। इसके
अलावा छत्तीसगढ़ में तीन और हरियाणा में एक परियोजना स्वीकृत है। 24 राज्यों में
लागू कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सहायता के रूप में जारी की गई 562.67 करोड़ रुपये
की जारी राशि केवल असम समेत आठ राज्यों को ही जारी की गई है, जबकि छत्तीसगढ व
हरियाणा समेत बाकी राज्य को पिछले तीन वित्तीय वर्ष में कोई राशि जारी नहीं की
गई।
27July-2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें