शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

15 अगस्त से लागू हुई उत्तर रेलवे की नई समय सारणी



एक दर्जन नई ट्रेनें शुरू, ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में हुआ बदलाव
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली
उत्तर रेलवे ने नई समय सारणी जारी कर दी है, जो 14/15 अगस्त की मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी। इसके लिए उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय को बढ़ाया है, तो वहीं 58 ट्रेनों के समय को पीछे कर दिया है। वहीं उत्तरी जोन से गुजरने वाली 102 ट्रेनों के आगमन समय में भी बदलाव किया गया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई समय-सारणी में 57 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय को आगे (एडवांस) तथा 58 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय को पीछे किया गया है । इसी प्रकार 102 रेलगाड़ियों के आगमन समय को आगे (एडवांस) तथा 84 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय को पीछे किया गया है। जहां उत्तर रेलवे ने एक दर्जन नई ट्रेन की घोषणा भी की है तो कई ट्रेनों के टर्मिनल को बदल दिया गया है और 9 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है। उत्तर रेलवे के अनुसार समय सारणी में किये गये बदलाव के तहत मुख्य ट्रेनों में उत्तर संपर्क क्रांति, अमृतसर शताब्दी, देहरादून शताब्दी, लखनऊ मेल, लखनऊ-आनंद विहार, कुंभ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली, काशी विश्वनाथ, हमसफर, रावी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच मिनट पहले चलेगी। इसी तरह, वाराणसी-अहमदाबाद, बेगमपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पलवल, अंबाला कैंट इंटरसिटी, नांगलडैम-अमृतसर, नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन 10 मिनट पहले अपने निर्धारित समय से चलेंगी। वहीं, हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, आनंद विहार गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले स्टेशन से चलेंगी। बरेली-प्रयाग 50 मिनट पहले, चंडीगढ़ गरीब रथ एक घंटा 10 मिनट पहले, लखनऊ-शाहजहांपुर 30 मिनट पहले, फिरोजपुर कैंट अंत्योदय एक्सप्रेस 30 मिनट पहले चलेगी। इसके अलावा कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना होंगी। इनमें देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस, नंदन कानन एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस, लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस आदि शामिल है।
आगमन में बदलाव
उत्तर रेलवे के अनुसार आगमन वाली ट्रेनों के समय में भी रेलवे ने परिवर्तन किया है। फरक्का, मालदा टाऊन, उपासना, मसूरी, जन शताब्दी, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, नौचंदी, हावड़ा-दिल्ली समेत कई ट्रेन पांच मिनट पहले अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह अंब अनुदौर-अंबाला एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, मुरादाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे 20 मिनट, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे दस मिनट, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे पांच मिनट, कोटद्वार-दिल्ली लिंक एक्सप्रेस एक घंटे पांच मिनट पहले अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके अलावा दिल्ली-मुरादाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट, लखनऊ-सहारणपुर 1 घंटे 10 मिनट, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस एक घंटे, लखनऊ-प्रयाग 45 मिनट, लखनऊ इंटरसिटी 40 मिनट, हरिहर एक्सप्रेस 35 मिनट, गंगा सतलज एक्सप्रेस 30 मिनट, फिरोजपुर-चंडीगढ़ 30 मिनट, कामाख्या-आनंद विहार 30 मिनट, चंपारण सत्याग्रह 30 मिनट, ताज एक्सप्रेस 20 मिनट, अमृतसर-देहरादून 20 मिनट, सुंदरी एक्सप्रेस 15 मिनट अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेगी। जबकि दिल्ली-मुरादाबाद ढाई घंटी की देरी से रवाना होगी तो लखनऊ-काठगोदाम एक्प्रेस डेढ़ घंटी की देरी से। इसी तरह योगा एक्सप्रेस एक घंटा बीस मिनट, लखनऊ-चंडीगढ़ 55 मिनट, बरेली-वाराणसी 30 मिनट, धौलाधर एक्सप्रेस 30 मिनट, उत्कल 25 मिनट अपने निर्धारित समय से देरी से चलेगी।
नई ट्रेनों का संचालन
उत्तर रेलवे ने की 12 नई एक्सप्रेस ट्रेनों व दो पैसेंजर ट्रेनों में प्रमुख रूप से आनंद विहार-अगरतल्ला साप्ताहिक राजधानी, हिंसार-हरिद्वार द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिकानेर-हरिद्वार साप्ताहि, साप्ताहिक भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी,सराय रोहिल्ला-उदयपुर, आनंद विहार-ईलाहाबाद हमसफर, सियालदा-जम्मूतवी हमसफर, लखनऊ-मुगलसराय एकात्मा एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा दो डेमू ट्रेन जींद-सोनीपत के बीच चलेगी।
--------------------------
रेल संरक्षा में जापान करेगा सहयोग
भारत-जापान के बीच चर्चा रिकॉर्ड पर हुए हस्‍ताक्षर
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश में रेल सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे रेल मंत्रालय ने रेल संरक्षा पर क्षमता विकास परियोजना के लिए जापान की अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी के साथ आज चर्चा रिकॉर्ड (आरओडी) पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं।
रेल मंत्रालय के अनुसार इस रिकॉर्ड पर रेल बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक एस.के. मिश्रा तथा जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी के मुख्य प्रतिनिधि कतसुओ मत्‍सुमोतो ने हस्‍ताक्षर किये। इस अवसर पर रेल बोर्ड, आर्थिक कार्य विभाग तथा जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। यह आरओडी भारत के रेल मंत्रालय तथा जापान की भूमि, संरचना, परिवहन तथा पर्यटन यानि एमएलआईटी मंत्रालय के बीच 17 फरवरी 2017 के सहयोग समझौता हस्‍ताक्षर ज्ञापन का औपचारिकरण है। यह समझौता ज्ञापन भारतीय रेल की संरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त रुप से कार्य करने और सहयोग के लिए किया गया है। आरओडी कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों को तय करता है और इसमें ट्रैकों का रखरखाव (वैल्डिंग रेल निरीक्षण, ट्रैक सर्किट आदि) तथा रॉलिंग स्‍टॉक पर फोकस किया गया। जापान की टीम डीएफसीसीआईएल तथा उत्‍तर रेलवे की संरक्षा, सिविल इंजीनियरिंग तथा रॉलिंग स्‍टॉक दलों के साथ कार्य करेगी। इसके बाद भारत के 60 त‍कनीकी कर्मी जापान में प्रशिक्षण लेंगे। 
15Aug-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें