सोमवार, 2 सितंबर 2019

रेल पटरियों पर मच्छरों पर वार करेगी मॉस्किटो टर्मिनेटर विशेष रेलगाड़ी

करीब 150 किलोमीटर की औसत दूरी तय करेगी गाडी

हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। 
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की सयुंक्त पहल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मॉस्किटो टर्मिनेटर आँन व्हील्सगाड़ी चलाई गई है, जो करीब 150 किलोमीटर की औसत दूरी दो दिन की अवधि में कवर करेगी 
नई दिल्ली में इस ट्रेन को दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक एस.सी. जैन तथा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर श्रीमती सुनीता काँगड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मच्छरों की उत्पति को रोकने के लिए रेलवे को एक ट्रक पॉवर स्प्रयेर दिया है, जिसमें  रेल ट्रैक के आसपास एकत्रित जल में पनपने वाले कृमियों पर कीटनाशक छिडका जाएगा जिससे मच्छर न पनपने पाएं मॉस्किटो टर्मिनेटर ले जाने वाली गाड़ी रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढों में मच्छर पैदा होने के संकट को नियंत्रित एवं समाप्त करने तथा जन स्वास्थ्य की ओर योगदान के तौर पर तथा अति महत्वपूर्ण पहलू रेलवे ट्रैक के निकट रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी को चलाया गया हैमॉस्किटो टर्मिनेटर गाड़ी शुक्रवार को हजरत निजामुदीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कॉलोनी, दिल्ली सफदरजंग, बरार स्क्वायर, इन्द्रपुरी, पटेल नगर, दयाबस्ती, दिल्ली किशनगंज, सदर बाज़ार और नई दिल्ली से होकर गुजरेगी और एन.सी.आर के अन्य क्षत्रों को 04 अक्टूबर तक आगामी दिनों में कवर करेगीमच्छरों की उत्पति को रोकने के लिए यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी, जो पांच सप्ताह में कुल दस राउंड चलाई जायेगी। 
31Aug-2019


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें