सोमवार, 30 सितंबर 2019

हरियाणा व महाराष्ट्र में सत्ता हासिल करेगी कांग्रेस

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कांग्रेस ने किया दावा
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता हासिल करेगी, क्योंकि इन राज्यों की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसानों की समस्या, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और जनता से जुड़े अन्य मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस हमेशा की तरह इस बार भी पूरी ताकत से ऐसे मुद्दे उठाएगी, जिन मुद्दों से सरकार आपका, हम सबका ध्यान हटाने की चेष्ठा करती आई है। खेड़ा ने विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस इन दोनों राज्यों में तन, मन और बल के साथ एक मजबूत रणनीति के साथ चुनाव मैदान में अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी उन लाखों किसानों का मुद्दा भी उठाया जो अपने हकों की मांग करते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर धरने बैठे हैं, गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ रुपया बकाया है, जिनमें हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी किसान शामिल हैं। 15 लाख नौकरियों का भी हम हिसाब मांगेगे, जो पिछले 3 महीनों में इस सरकार की नीतियों के चलते लोगों ने गवाईं है। 20 लाख करोड़ जो स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ महीनों में डूबा है, यह भी मुद्दा हम जनता तक ले जाएंगे। पिछले 3-4 महीनों में इतनी फैक्ट्रियां बंद हुई, जिनके नाम बड़े-बड़े हैं और पूरे विश्व में जिनके ब्रांड की वेल्यू है, आज वो बंदी की कगार पर हैं। ये तमाम मुद्दे हम जनता के सामने आने वाले चुनाव में लेकर जाएंगे। जबकि खासतौर पर महाराष्ट्र के किसानों की आत्महत्या के मामले किस प्रकार से विकराल रूप धारण किये हुए हैं यह सर्वविदित है। बुनियादी सुविधाओं और कानून व्यवस्था की बदहाली से दोनों राज्यों की जनता भाजपा सरकारों से इतनी त्रस्त है कि वह इन विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में हैं। खेड़ा ने कहा कि एक तरफ तो एक ऐसी सरकार है जो प्रचार ही करती रहती है, उनका काम नहीं दिखता। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है, जो अपना काम चुपचाप से तैयार करके रखती है, हमारा प्रचार सही वक्त पर दिखेगा। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी एक तरफा बदले की राजनीति का प्रमाण है जिसमें एक पूर्व केंद्रीय मंत्री को बिना साक्ष्य के गिफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं भाजपा सरकार दूसरी तरफ एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी और पूर्व मंत्री को बचाने की कोशिश में लगी हुई है।
22Sep-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें