शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

ई-टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज में 25 फीसदी कमी


हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे की विस्तारित वाणिज्यिक शाखा और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ई-टिकट बुक कराने के लिए सेवा कर में 25 फीसदी की कमी करने का निर्णय लिया है।
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार का यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे की विस्तारित वाणिज्यिक शाखा ने एक सितंबर से ई-टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों से लिए जाने वाले सेवा कर में 25 फीसदी की कमी करने का ऐलान किया है। 
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in के जरिए अब नॉन-एसी क्लास की बुकिंग के लिए प्रति टिकट 20 रुपये के बजाए 15 रुपये का सेवा कर वसूला जाएगा। जबकि एसी और फर्स्ट क्लास के टिकट बुक करने के लिए प्रति टिकट 40 रुपये के बजाए 30 रुपये का सेवा कर लगेगा। 
कंपनी ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि कोई ग्राहक यूपीआई या भीम एप से डीजीटल भुगतान करता है तो नॉन-एसी क्लास के टिकट बुक करने के लिए केवल 10 रुपये प्रति टिकट सर्विस चार्ज लगेगा। इसी प्रकार यूपीआई या भीम अनुप्रयोगों के माध्यम से भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए एसी और फ़र्स्ट क्लास के टिकट के लिए प्रति टिकट 20 रुपये का सेवा शुल्क देना होगा। 
03Sep-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें