रविवार, 1 नवंबर 2020

महाप्रबंधक ने नई दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन का निरीक्षण

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गंगल ने हरियाणा के सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र व अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशनों का लिया जायजा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक आशुतोष गंगलनई दिल्ली-अम्बाला रेल सेक्शन का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत महाप्रबंधक ने सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र तथा अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थओं का जायजा लिया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया क उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक आशुतोष गंगल ने शनिवार को नई दिल्ली-अम्बाला रेल सेक्शन के तहत हरियाणा के सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र तथा अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थओं का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एस.सी. जैन तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारीगण भी मौजूद रहे। सोनीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र तथा अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने खासतौर पर रेल अधिकारियों और रेलवे स्टेशनों के रेलवे स्टाफ को सुरक्षा बिंदुओं पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए कहा कि इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को मुहैया कराना भी रेलवे की उच्च प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर में स्वच्छता बेहद जरुरी है। हालांकि सभी रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान स्वच्छता को लेकर संतोषज व्यक्त किया। --- चंद्रलेखा ने किया हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे द्वारा चलाये जा रहे सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के लिए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक चंद्रलेखा मुखर्जी ने शनिवार को नई दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुखर्जी ने यात्रियों से फीडबैक लेने हेतु वार्तालाप भी किया। निरीक्षण के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने स्टेशनों पर यात्रियों के साथ वार्तालाप की और प्लेटफार्मों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन/कोच गाइडेंस बोर्ड का निरीक्षण किया साथ ही 139 पर उपलब्ध सुविधा, चाइल्ड हेल्पलाइन कॉर्नर और यात्रियों को उपलब्ध कराई गई अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। 01Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें