बुधवार, 4 नवंबर 2020

रेलवे का दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा पर होगा फोकस

उत्तर रेलवे ने अक्टूबर में मालभाड़ा में 26 फीसदी और कमाई में की 30 फीसदी वृद्धि रेलवे में माल लदान व व्यवसाय विकास यूनिटों के परर्फोमेंस की समीक्षा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेलवे ने कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के आधार पर दीवाली और छठ जैसे त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा व अन्य सुविधाओं पर फोकस करने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के तहत आवश्यकता पड़ने पर उत्तर रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित करने और अतिरिक्त आरक्षित विशेष ट्रेने चलाने की योजना भी तैयार की है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद आशुतोष गंगल ने पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर रेलवे के विभागीय प्रमुखों एवं डीआरएम के साथ परर्फोमेंस समीक्षा बैठकों का आयोजन किया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने समीक्षा बैठक में सुरक्षा, समय-पालन, छठ एवं दीवाली त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और व्यवसाय विकास यूनिटों के परर्फोमेंस की समीक्षा की। रेलवे अधिकारियों को आशुतोष गंगल ने ट्रैक के साथ ही यार्ड के भीतर दुर्घटनाओं में कमी लाने समीप की अन्य जोनल रेलवे के डिविजनों के बीच बेहतर समन्वयन पर विशेष जोर दिया। आशुतोष गंगल ने सुरक्षा एवं सफाई के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त आरक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी और स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर स्थापित किये जाएंगे। रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता की प्रतिबद्धता के तहत महाप्रबंधन ने ट्रैक, वेल्ड के रखरखाव मानक को सुधारने और ट्रैक के नजदीक पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए जोन के भीतर किये गये कार्यों की भी समीक्षा सभी डिविजनों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए अभियान चलाने और जहां जरूरी हो अपने स्टाफ को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। माल ढुलाई पर फोकस- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गंगल ने एक अन्य बैठक में इस वर्ष जोनल एवं डिविजनल स्तर पर स्थापित व्यवसाय विकास यूनिटों के कार्यप्रदर्शन की भी समीक्षा की। बीडीयू के प्रयासों से उत्तर रेलवे में मालभाड़ा व्यवसाय के नये क्षेत्रों की पहचान हुई है और पहली बार रेलवे द्वारा नेपाल को शुगर की आपूर्ति, व्यापार मेला ट्रेनों का प्रचालन, तीव्र सेवाएं, माल भेजने वाला को सूचना देने के लिए एसएमएस सेवाएं सफलतापूर्वक संचालित की गई है। इसी रणनीति का नतीजा है कि अक्टूबर 2020 माह में माल लदान में 26 प्रतिशत की वृद्धि होने से रेलवे की आय में भी 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यही नहीं इसके अलावा खाद्यान्न लोडिंग लगभग 50 प्रतिशत है। रेलवे की कोविड-19 महामारी संकट में चुनौती के बीच यह बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गंगल ने मालभाड़ा व्यवसाय विकास के संदर्भ में जीएम ने व्यवसाय विकास यूनिटो के आउटरीच का जायजा लिया। उन्होंने बीडीयू को ग्राहकों के बीच विश्वास, सहयोग एवं भरोसा बढ़ाने हेतु उचित वातावरण बनाने के निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण- दिवाली व छठ त्यौहार के लिए यात्रियों की रेलवे सफर के दौरान की गई सुविधाओं का जायजा लेते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को नई दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन और वहां स्टेशन परिसर, परिसंचारी क्षेत्र, मेट्रो और प्लेटफार्मों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक एससी जेन और भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को उच्च मानकों को निर्धारित करते हुए रेल यात्रियों को हर समय सुखद और परेशानी मुक्त यात्रा करने की सुविधाएं देने का निर्देश दिया। 04Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें