मंगलवार, 3 नवंबर 2020

भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट में भी कम नहीं होने दी कमाई

ाल ढुलाई में 15 फीसदी इजाफा कर कमाई में की 9 फीसदी वृद्धि हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के दौरान रेलवे की आमदनी को गति देने की दिशा में मिशन मोड पर माल ढुलाई को नई गति दी, जिसके नतीजे सकारात्मक आ रहे हैं। इस कोरोना महामारी के संकट के बावजूद बीते माह अक्टूबर में माल ढुलाई में 15 फीसदी की वृद्धि रेलवे के इसी मिशन का सकारात्मक नतीजा है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2020 के महीने में कमाई और लोडिंग के मामले में माल ढुलाई के उच्च स्तर को कायम रखा है। मिशन मोड पर भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2020 के महीने में हुए माल लदान पिछले साल अक्टूबर को हुए माल लदान की तुलना में इजाफा दर्शाता है। इस साल अक्टूबर के महीने में भारतीय रेलवे 108.16 मिलियन टन माल लदान किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 93.75 मिलियन टन के लदान की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि के दौरान भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई से 10,405.12 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9536.22 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी रेलवे ने इस वर्ष 868.90 करोड़ की अधिक कमाई की, जोकि 9 प्रतिशत है। अक्टूबर 2020 के महीने में भारतीय रेलवे की लोडिंग 108.16 मिलियन टन रही जिसमें 46.97 मिलियन टन कोयला, 14.68 मिलियन टन लौह अयस्क, 5.03 मिलियन टन खाद्यान्न, 5.93 मिलियन टन उर्वरक और 6.62 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल है। गौरतलब है कि रेलवे फ्रेट गतिविधि को बहुत ही आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई रियायतें और छूट दी जा रही हैं। इसी के साथ माल ढुलाई गतिविधि में सुधार को संस्थागत रूप दिया जाएगा और आगामी शून्य आधारित टाइम टेबल में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नए व्यवसाय को आकर्षित करने और अन्य मौजूदा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए रेल मंत्रालय ने लौह और इस्पात, सीमेंट, बिजली, कोयला, ऑटोमोबाइल और लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें की हैं। इसके अलावा पंजाब में माल ढुलाई सेवा अवरुद्ध होने के बावजदू क्षेत्रीय और संभागीय स्तरों पर व्यावसायिक विकास इकाइयां और माल ढुलाई की गति को दोगुना करते हुए सतत विकास की गति में योगदान दिया है। भारतीय रेलवे ने कोविड-19 का उपयोग एक अवसर के रूप में करके पूरी दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया है। 02Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें