मंगलवार, 3 नवंबर 2020

अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष पर के चुनाव में वोट करेगा भारत

ोस अध्यक्ष बिरला के नेतृत्व में संघ की शासी परिषद के सत्र में शामिल हुआ भारतीय संसदीय शिष्टमंडल हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। अंतर संसदीय संघ की शासी परिषद के चार दिवसीय 206वें सत्र की शनिवार को वर्चुअल रूप से शुरूआत हुई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल भी हिस्सेदारी कर रहा है। इस सत्र के एजेंडे में अंतर संसदीय संघ के नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा, जिसमें भारत भी मतदान करेगा। लोकसभा सचिवालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक नवंबर से 4 नवंबर तक चलने वाले अंतर संसदीय संघ की शासी परिषद के 206वें वर्चअल सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल भी हिस्सा ले रहे हैं। इस शिष्टमंडल में लोकसभा सांसद श्रीमती पूनमबेन हेमतभाई माडम और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता के अलावा लोकसभा महासचिव श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव, राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा भी हिस्सा ले रहे हैं। जबकि इस वर्चुअल सत्र में लोकसभा के संयुक्त सचिव डॉ अजय कुमार शिष्टमण्डल के सचिव के रूप में शामिल हो रहे हैं। यह वर्चुअल सत्र जो कोविड-19 महामारी के कारण आईपीयू की व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सांविधिक सभा के स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्चुअल सत्र की कार्यसूची में अन्य बातों के साथ-साथ रिमोट इलेक्ट्रानिक गुप्त मतदान के माध्यम से आईपीयू के नए प्रेसिडेंट का चुनाव भी शामिल है, क्योंकि आईपीयू के निवर्तमान प्रेसिडेंट महामहिम सुश्री गैब्रिएला क्यूवास बैरोन(संसद सदस्य, मैक्सिको) का कार्यकाल 19 अक्तूबर 2020 को पूरा हो गया था। इसी सत्र में अंतर संसदीय संघ यानि आईपीयू के नए प्रेसिडेंट का 2020-23 के कार्यकाल के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व भारतीय संसदीय शिष्ट मण्डल भी अपना मत देगा। चार उम्मीदवार मैदान में- अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रतिस्पर्धा में चार उम्मीदवार हैं, जिनमें पुर्तगाल से दुआरते पचेको, पाकिस्तान से मोहम्मद संजरानी, उज्बेकिस्तान से अकमल सैदोव और कनाडा से सुश्री सलमा अताउल्लाहजान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शासी परिषद के निर्धारित वर्चुअल सत्र से पहले एपीजी के वर्तमान अध्यक्ष फिलिपीन्स की सीनेट के प्रेसिडेंट द्वारा आईपीयू के 36 राष्ट्र वाले एशिया प्रशांत भूराजनैतिक समूह (एपीजी) की वर्चुअल बैठक 30 अक्तूबर को आयोजित की गई थी, जिसमें लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव और राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी हिस्सा लिया है। शासी परिषद आईपीयू का मुख्य नीति निर्माण निकाय है, जिसे अन्य बातों के साथ-साथ आईपीयू के नए प्रेसिडेंट को चुनने का अधिकार प्राप्त है। आईपीयू की प्रत्येक सदस्य संसद के तीन संसद सदस्य शासी परिषद में प्रतिनिधित्व करते हैं और तदनुसार उनके तीन मत होते हैं, बशर्ते शिष्ट मण्डल में पुरुष और महिला दोनों हों। 02Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें