मंगलवार, 3 नवंबर 2020

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व हरियाणा समेत 29 राज्यों में बढ़ा संग्रह

अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ के पार पहुंचा जीएसटी राजस्व संग्रह हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। देशभर में बीते अक्टूबर माह के दौरान 1,05,155 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व संग्रह से स्पष्ट संकेत मिले हैं कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की तरफ बढ़ रही है। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस वर्ष अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली समेत 29 राज्यों ने जीएसटी राजस्व में बेहतर इजाफा दर्ज किया है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ो के मुताबितक अक्टूबर 2020 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये का हुआ है, जिसमें सीजीएसटी 19,193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,411 करोड़ रुपये, माल के आयात पर संग्रहित 23,375 करोड़ रुपये समेत आईजीएसटी 52,540 करोड़ रुपये तथा माल के आयात पर संग्रहित 932 करोड़ रुपये समेत उपकर (सेस) 8,011 करोड़ रुपये शामिल है। यही नहीं अक्टूबर माह के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्‍या 80 लाख तक पहुंची है। मंत्रालय के अनुसार सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 25,091 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 19,427 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है। बीते माह अक्टूबर में नियमित भुगतान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 44,285 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 44,839 करोड़ रुपये रहा है। मसलन इस महीने प्राप्त जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में प्राप्त राजस्व के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है। इस अक्टूबर माह के दौरान पिछले वर्ष अक्टूबर में इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना, माल के आयात से राजस्व 9 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 11 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2020 की तुलनात्मक रूप से जीएसटी राजस्व संग्रह में कमी दर्ज की गई थी। अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह में हुई वृद्धि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के वक्र तथा राजस्व में सुधार को भी दर्शाता है। छत्तीसगढ़ में 404 करोड़ का इजाफा- वित्त मंत्रालय के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह में छत्तीसगढ़ राज्य में 404 करोड़ रुपये यानि 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। मसलन अक्टूबर 2019 में राज्य में 1570 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व मिला था, जिसके मुकाबले इस साल समान अवधि में 1974 करोड़ रुपये के राजस्व का संग्रह हुआ। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में पिछले साल अक्टूबर में हुए 2053 करोड़ के जीएसटी संग्रह के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 2403 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया, जो 350 करोड़ रुपये यानि 17 फीसदी अधिक है। जबकि हरियाणा को पिछले साल अक्टूबर में 4578 करोड़ के जीएसटी राजस्व मिला था, जिसका संग्रह इस साल अक्टूबर में बढ़कर 5433 करोड़ रुपये हो गया, जो 855 करोड़ रुपये यानि 19 फीसदी अधिक की वृद्धि दर्ज कराता है। महाराष्ट्र पहले पायदान पर- वित्त मंत्रालय के जीएसटी राजस्व संग्रह के जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले बीते माह अक्टूबर 2020 में महाराष्ट्र में जीएसटी राजस्व संग्रह सर्वाधिक 15,799 करोड़ रुपए रहा। जबकि 6.998 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह के साथ कर्नाटक दूसरे, 6,901 करोड़ रुपये तमिलनाडु तीसरे और 5,471 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व संग्रह के साथ उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर रहा। इसके अलावा जीएसटी संग्रह के मामले में अक्टूबर 2019 के मुकाबले अक्टूबर 2020 के दौरान छत्तीसगढ़ में 26 फीसदी, मध्य प्रदेश में 17 फीसदी, हरियाणा में 19 फीसदी, पंजाब में 16 फीसदी, उत्तराखंड में 10 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। जबक जम्मू कश्मीर में 21 फीसदी, राजस्थान में 22 फीसदी, यूपी, बिहार और केरल में 7-7 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 15 फीसदी, झारखंड में 23 फीसदी, ओडिशा में 21 फीसदी, गुजरात मे 15 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 26 फीसदी, तेलंगाना में 5 फीसदी, असम में 14 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 138 फीसदी और पुडुचेरी में 10 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रह किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली में 8 फीसदी, दमन और द्वीव में 91 फीसदी, लक्षद्वीप में 55 फीसदी, चंडीगढ़ में 3 फीसदी, सिक्किम में 5 फीसदी कम जीएसटी राजस्व हुआ है। 02Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें