मंगलवार, 3 नवंबर 2020

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ने लगी कोराना महामारी

केंद्रीय गृह सचिव ने की दिल्ली में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिये और कोरोना मामलों में देखी जा रही बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के साथ चर्चा करके कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों में तेजी लाने का आग्रह किया। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को हालांकि एक नियमित प्रक्रिया के तहत दिल्ली में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में दिल्ली में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर पेश की गई एक प्रस्तुति के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मामलों में तीसरी बार वृद्धि देखी जा रही है, जबकि नए कोरोना मामले और कुल सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं। समीक्षा बैठक में शामिल नीति आयोग के सदस्य डा. वी.के. पॉल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आईसीएमआर के महानिदेशक, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अलावा दिल्ली पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में इस प्रस्तुति के बाद उन पहलुओं पर चर्चा हुई जिसके कारण कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में हालिया उछाल देखा गया। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि प्रशासन जांच, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और सक्रिय मामलों की संख्या में उछाल के लिए त्योहारी मौसम को जिम्मेदार बताया गया, जिसमें लोगों की अधिक से अधिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। यह भी पाया गया कि सुरक्षित कोविड व्यवहार के मूल सिद्धांतों के पालन करने में ढिलाई के कारण कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय एसओपी का पालन कराने पर बल- इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि इस संबंध में केंद्र सरकार के जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार मेट्रो यात्रा को सावधानीपूर्वक संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी क प्रसार की रणनीति को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। भल्ला ने दिल्ली के निवासियों को आरडब्ल्यूए, मोहल्ला और बाज़ार समितियों, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, पुलिस वाहनों पर संदेश, आदि के माध्यम से सुरक्षित कोविड व्यवहार के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य जिलों के साथ दिल्ली की स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी। चुनिंदा गतिविधियों में कोरोना परीक्षण पर बल- इस बैठक के दौरान मौजूद एमओएचएफडब्ल्यू के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार की रणनीति, विशेष रूप से त्योहार के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के साथ घटते तापमान को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई। इसमें कुछ प्रमुख क्षेत्रों में प्रयासों को केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है। जैसे कि संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे रेस्तरां, बाजार, नाई की दुकान या सैलून, आदि में लक्षित आरटी-पीसीआर परीक्षण, प्रथम उपाय के रूप में बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता को तैयार करना, ट्रांसमिशन की श्रृंखला को दबाने और तोड़ने के लिए संपर्क ट्रेसिंग और संगरोधित संपर्कों की निगरानी का उच्च स्तर सुनिश्चित करना। यह लक्षित सूचना, शिक्षा और संचार अभियानों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के साथ चुनिंदा रूप से प्रवर्तन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। 03Nov-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें