शनिवार, 27 जुलाई 2019

राग दरबार: आंकड़ो की बाजीगरी


भारी पडी सीतारमण
देश की राजनीति को लेकर एक कहावत प्रचलित है कि तर्क-वितर्क के लिए जिसका होमवर्क पक्का हो वो ही बाजीगर कहलाता है, लेकिन संसद में मोदी सरकार के केंद्रीय बजट की चर्चा के जवाब के दौरान जिस प्रकार से बजट का मजाक बनाने वाली कांग्रेस को भारी पड़ता देखा गया, उससे कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व वित्त मंत्री के आंकड़ो पर पानी फिर गया। दरअसल संसद में बजट पेश होने के बाद चर्चा के दौरान यूपीए शासनकाल में वित्तमंत्री रहे पी. चिदंबरम ने आंकड़ो की बाजीगरी से राजग सरकार के बजट का मजाक उड़ाया, उस पर चर्चा के जवाब के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में जमकर निशाना साधते हुए आंकड़ो के जरिए ही यूपीए शासनकाल देश की कमजोर अर्थव्यस्था और घोटालों का कारण बनी नीतियों के मुकाबले राजग शासन की नीतियों को बेहतर साबित करने का प्रयास किया। मसलन महिला वित्त मंत्री के सामने कांग्रेस के आंकड़े पूरी तरह से कागजी साबित होते नजर आए और सदन में कांग्रेस सदस्य बगले झांकते नजर आ रहे थे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सदन में चर्चा के दौरान पूर्व वित्तमंत्री के पेश किये गये आंकड़े किस वेबसाइट से एकत्र किये गये उसका भी पर्दाफाश करते हुए उन सभी को झुठलाते हुए वित्तमंत्री सीतारमण ने कांग्रेस के वित्तमंत्री को चित्त करके साबित कर दिया कि कांग्रेस आंकड़ो की बाजीगरी से किस प्रकार से भ्रमित करती आ रही है।
सांसदों की टीस
माननीय का दर्जा हासिल करने के बाद हर राजनीतिक नेता की अपनी कुछ हसरतें होती है। दरअसल 17वीं लोकसभा के चुनाव में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ऐसे चार नेता भाजपा के टिकट पर सांसद बनकर लोकसभा दाखिल हुए। लेकिन उनमें से एक भी सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, तो उन्हें इसी बात की टीस होना स्वाभाविक ही है, जो यूपी सरकार में मंत्री के रूप में तमाम सुख सुविधाएं भोग रहे हों और वे यहां एक आम सांसद की तरह घूम रहे हों। मसलन इन सांसदों को इसी बात का मलाल है कि सांसदी से भले तो यूपी सरकार में मंत्री ही ठीक थे, जहां उन्हें मान-सम्मान और मंत्रियों का तमगा मिला हुआ था। इस तरह की टीस को स्वीकृति देते हुए एक सांसद मानते हैं कि वे अभी भी उम्मीद पर कायम है कि उन्हें देर-सबेर फेरबदल के दौरान मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी, लेकिन सांसद के बजाए वे यूपी सरकार में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे थे!  
14July-2019                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें