शनिवार, 13 जुलाई 2019

कार्पोरेट घरानों से भाजपा को मिला कांग्रेस से ज्यादा चंदा

दो साल में 6 राष्ट्रीय दलों को मिला 985.18 करोड़ रुपये का दान
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
देश के छह राष्ट्रीय दलों को पिछले दो साल में कार्पोरेट घरानों ने 985.18 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा दिया है, इसमें से 915.60 करोड़ रुपये का चंदा अकेले भाजपा को मिला है। जबकि कांग्रेस को 55.36 करोड़ रुपये और राकांपा को 7.74 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला है।
देश के सियासी दलों को कार्पोरेट और कारोबारी घरानों से मिलने वाले चुनावी चंदे का खुलासा चुनाव आयोग में जमा रिपोर्ट का विश्लेषण करने वाली गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि एडीआर ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में किया है। देश के छह राष्ट्रीय दलों के वर्ष 2016-17 और 2017-18 के वित्तीय वर्ष के दौरान 93 फीसदी इन दलों के ज्ञात स्त्रोतों यानि इलेक्ट्रोल ट्रस्टों से मिला है। इलेक्ट्रोल ट्रस्टों द्वारा दान दिये गये चुनावी चंदे की 985.18 करोड़ रुपये में भाजपा को मिले सर्वाधिक 915.60 करोड़ रुपये का दान 1731 कार्पोरेट घरानों से प्राप्त हुआ है। जबकि 151 कार्पोरेट घरानों ने कांग्रेस को 55.36 करोड़ रुपये और 23 कार्पोरेट घरानों ने राकांपा को 7.76 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। मसलन इन दो वित्तीय वर्षो के दौरान 20 हजार से अधिक का चुनावी चंदे में राष्ट्रीय दलों भाजपा को 94 फीसदी, राकांपा को 92 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 86 फीसदी, कांग्रेस को 81 फीसदी, सीपीएम को 55 फीसदी और सीपीआई को दो फीसदी कार्पोरेट घरानों से मिला है। रिपोर्ट के अनुसार इन दो सालों में राष्ट्रीय दलों के मिले चंदे की 985.18 करोड़ रुपये की यह रकम वर्ष 2004-05 से 2014-15 यानि एक दशक में कार्पोरेट घरानों से मिली चंदे की राशि के मुकाबले 160 फीसदी ज्यादा है।
इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट का सर्वाधिक चंदा
देश के छह राष्ट्रीय दलों को इन दो वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने वाला इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट  है, जिसने सर्वाधिक 488.42 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग से 120 करोड़, रियल एस्टेट से 90.57 करोड़, खनन, निर्माण और आयात/निर्यात क्षेत्र से 64.544 करोड़, ट्रस्ट एंड ग्रुप और कंपनिज से 47.63 करोड़, हेल्थकेयर से 42.326 करोड़, वित्तीय कंपनियों से 18.88 करोड़, शिपिंग व परिवहन से 14.28 करोड़, ऊर्जा और तेल कंपनियों से 13.40 करोड़ रुपये की रकम सियासी दलों को चुनावी चंदे के रुप में दी गई है।
इन तीन दलों के बड़े स्रोत
भाजपा और कांग्रेस को इन दो वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा रकम प्रूडेंट/सत्या इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से प्राप्त हुई है, जिसमें भाजपा को 33 चंदों से 405.52 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 13 चंदों के रूप में 23.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसी प्रकार राकांपा को बी.जी. शिरके कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने 2.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। 
10July-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें