रविवार, 7 जुलाई 2019

दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर एक जुलाई से हिसार तक करेगी सफर

रेवाडी-हिसार के बीच चलने वाली डीईएमयू बदला नंबर और समय
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
हरियाणा में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली से रेवाड़ी के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को हिसार तक के लिए विस्तार देने का निर्णय लिया है, जो एक जुलाई से दिल्ली से रेवाड़ी पहुंचने के बाद हिसार तक अपना सफर तय करेगी। वहीं रेवाड़ी और हिसार के बीच चलने वाली डीईएमयू को परिवर्तित नंबर और समय से चलाया जाएगा।                                      
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने रेलवे द्वारा लिए गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि रेलयात्रियों को रेल सेवा की सुविधा देने के मकसद से 54309/54310 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर रेलगाड़ी को एक जुलाई से हिसार तक विस्तार दिया गया है। इस निर्णय के तहत दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी पैसेंजर रेलगाड़ी एक जुलाई से दिल्ली जंक्शन से प्रात: 05.20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.10 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी, जिसके पांच मिनट के ठहराव के बाद यह रेलगाड़ी रेवाड़ी से सुबह 08.15 बजे प्रस्थान करके अपनी आगे की यात्रा पर हिसार के लिए रवाना होगी और दोपहर 02.00 बजे हिसार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में हिसार-दिल्ली जं. पैसेंजर रेलगाड़ी हिसार से तड़के 03.40 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 09.25 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी, रेवाड़ी से यह रेलगाड़ी 09.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.20 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन आएगी। रेलवे के अनुसार इस विस्तार वाले मार्ग में रेवाडी और हिसार के बीच मार्ग में यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में नागल मूंदी, डहिना ज़ैनाबाद, कनीना खास, गुरहा, केमला, बोजावास, महेन्द्रगढ़, ज़ेरपुर पाली, नांगल डीगरोटा, नानवन हॉल्ट, सतनाली, शोहंसरा, लोहारू, कुशलपुरा, परवेज़पुर, रामपुरा बेरी,  गुगलवा कीर्तन हॉल्ट, बीवर भजन, हरपालू, कंधारन हॉल्ट, सादुलपुर जं., सूरतपुरा जंक्शन, लसेरी, झुंपा, सिवानी, नलोई बरवा हॉल्ट और चरौड़ स्टेशनों पर  दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
रेवाड़ी-हिसार डीईएमयू में बदलाव
रेलवे के अनुसार 54309/54310 दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर रेलगाड़ी के हिसार तक विस्तार के कारण एक जुलाई से 74845/74848 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी डीईएमयू रेलगाड़ी को बंद कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर 74847/74846 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी डीईएमयू रेलगाड़ी नए नम्बर 54315/54316 बनकर परिवर्तित समय के साथ रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी के बीच चलेगी। एक जुलाई से नए नंबर से चलने वाली रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर रेलगाड़ी रेवाड़ी से सांय 07.25 बजे के स्थान पर रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे के स्थान पर तड़के 01.55 बजे हिसार पहुँचेगी। वापसी दिशा में 54316 हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर हिसार-रेवाड़ी डीईएमयू हिसार से दोपहर 01.50 बजे के स्थान पर दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.10 बजे के स्थान पर सांय 07.50 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में यह गाड़ी संशोधित समय अनुसार मार्गस्थ स्टेशनों पर ठहरेगी।
एक्सप्रेस ट्रेन का बदला समय
रेलवे के अनुसार 4812 दिल्ली सराय रौहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करने का निर्णय भी लिया गया है। जो एक जुलाई से दिल्ली सराय रौहिल्ला से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.10 बजे के स्थान पर दोपहर 01.20 बजे सीकर पहुँचेगी। 
26June-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें