सोमवार, 22 जनवरी 2018

राजनाथ ने लांच किया ‘भारत के वीर’ पोर्टल

ऑनलाइन पोर्टल की पहल से मिलेगा शहीदों के परिजनों लाभ
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके लिए गृहमंत्री राजनाथ ने यहां 'भारत के वीर' ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनुसार शनिवार को यहां तीन मूर्ति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की नई पहल के तहत 'भारत के वीर' ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल शहीद जवानों के परिजनों को मदद करने के लिए एक नई पहल का काम करेगा। इस पहल से अर्द्धसैनिक बलों के वे जवान जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है उनके परिजनों को आर्थिक मदद के लिए सरकार ने एक कोष बनाया है। इस पहल के जरिए शहीदों के परिजनों को डिजीटल इंडिया के तहत शुरू की गई इस पहल से मदद मिल सकेगी और इस कोष से कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार पैसा दे सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पोर्टल के अलावा 'भारत के वीर' एल्बम को भी लॉन्च किया, जिसमें शहीदो के लिए कैलाश खेर द्वारा गाए गये गाने हैं और यह अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को सलामी देता है। इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस पहल में शहीदों के परिजनों को 12 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए शुरू किए गए इस पहल को साकार करने के लिए देशवासियों से सहयोग करने की अपील की है। गृह मंत्रालय ने वर्ष 2017 में हुए शहीद जवानेां के परिजनों को सम्मानित भी किया।
21Jan-2018
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें