अब इस योजना
के
साथ
राज्यों
में
स्थापित
होंगे
‘हुनर हब’
देश में अल्पसंख्यकों
के
कारीगरों
व
शिल्पकारों
को
प्रोत्साहन
देने
के
लिए
‘मेक
इन
इंडिया’
अभियान
के
तहत
चलाए
जा
रहे
‘हुनर हाट‘ को
केंद्र
सरकार
ने
एक
विश्वसनीय
ब्रांड
करार
दिया
है,
जिसके
तहत
पिछले
एक
वर्ष
में
तीन
लाख
से
ज्यादा
लोगों
को
रोजगार
मुहैया
कराने
का
दावा
किया
गया
है।
हरिभूमि ब्यूरो.
नई
दिल्ली।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य
मंत्री
मुख्तार
अब्बास
नकवी
ने
यह
दावा
करते
हुए
कहा
कि
‘हुनर
हॉट’
के
तहत
कारीगरों
और
शिल्पकारों
को
मिल
रहे
फायदों
के
कारण
यह
योजना
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
‘मेक
इन
इंडिया’
और
‘स्टैंड अप इंडिया’
का
एक
विश्वसनीय
ब्रांड
बन
गया
है।
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
एक
साल
में
इस
योजना
से
तीन
लाख
से
ज्यादा
कारीगरों
को
रोजगार
मिला
है।
नकवी
ने
बताया
कि
देश
के
विभिन्न
हिस्सों
में
पांच
हुनर
हाटों
को
मिली
लोकप्रियता
और
सफलता
के
बाद
अब
छठां
हाट
अगले
माह
फरवरी
में
राष्ट्रीय
राजधानी
में
आयोजिति
किया
जाएगा।
इसे
मिलते
प्रोत्साहन
के
मद्देनजर
अब
उनका
मंत्रालय
के
कारीगरों
और
शिल्पकारों
को
खास
प्रशिक्षण
देने
के
लिए
हर
राज्य
में
‘हुनर हब‘ स्थापित
करने
जा
रहा
है,
जिसके
लिए
तेजी
से
काम
चल
रहा
है।
‘हुनर हब‘ में
कारीगरों
को
मौजूदा
जरूरत
के
हिसाब
से
प्रशिक्षण
दिया
जाएगा।
नकवी
ने
कहा
कि
उनके
मंत्रालय
द्वारा
देश
भर
में
आयोजित
किए
जा
रहे
‘हुनर हाट’ में
जहां
एक
तरफ
लाखों
लोगों
ने
कारीगरों
और
दस्तकारों
के
हस्तनिर्मित
सामानों
की
खरीदारी
की
है
वहीं
इन
कारीगरों
को
देश-विदेश
से
बड़े
आर्डर
भी
मिले
हैं।
ये
हाट
देश
की
लुप्त
हो
रही
धरोहर
को
पुनर्जीवित
करने
का
भी
एक
मजबूत
अभियान
साबित
हुए
हैं।
12Jan-2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें