शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

आज से बदला दिखेगा अपना देश

नए वित्तीय वर्ष में बदलाव की बहेगी बयार
हरिभूमि ब्यूरो.
नई दिल्ली।
सरकार की देश में बदलाव की बयार को दिशा देने के लिए बजट और नीतियों के तहत कुछ क्षेत्रों में नियमों में बदलाव किये गये हैं,जो एक अप्रैल यानि नये वित्तीय वर्ष से आम लोगों की जिंदगी में भी बदलाव नजर आना शुरू हो जाएगा।
मोदी सरकार ने कई ऐसी रोजमर्रा की चीजों में भी बदलाव करने की नीतियां शुरू की है, जिसके तहत कुछ चीजों में बचत पर कम ब्याज मिलेगा, तो कुछ क्षेत्रों में हर किसी को ब्याज में छूट भी मिलना शामिल है। यही नहीं स्कूलों, अस्पतालों का समय तक में बदलाव होने जा रहा है, तो वहीं ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ चीजों में आसानी होगी, जिससे नए स्टार्टअप्स पर कर में सौ फीसदी छूट मिलेगी। इसके अलावा रेलवे के नियमों में भी बदलाव से भी कहीं राहत और कहीं जेबों पर बोझ पडना तय है।
ये नजर आएगा खास बदलाव
-सोने के आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क रिटर्न की पहली किस्त।
-दस लाख से अधिक की लग्जरी कारें एक फीसदी महंगी।
-थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा 15 से 40 फीसदी तक महंगा हो जाएगा।
-दो लाख से अधिक नकद खरीदारी पर पैन कार्ड जरूरी।
-नए स्टार्टअप्स को कर लाभ पर सौ फीसदी की छूट।
-यात्री ड्यूटी युक्त उत्पाद नहीं ला रहा है तो घोषणा पत्र भरने की जरूरत नहीं।
-पंजीयन दμतरों से आॅनलाइन रजिस्ट्री का सिस्टम में अब बिना नक्शे के रजिस्ट्री नहीं होगी।
-छत्तीसगढ़ में बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही लोगों को राशन मिल सकेगा।
ब्याज दरों में होगी कटौती
छोटी बचत योजनाओं पीपीएफ, आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन स्कीम, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,
किसान विकास पत्र में ब्याज दरें 0.60 से 1.30 फीसदी तक घट जाएंगी।
सिलेंडर का नया कोटा
एक अप्रैल से उपभोक्ताओं को 12 रियायती सिलेण्डर मिलेंगे। 31 मार्च के बाद शेष बुकिंग निरस्त होगी और बीपीएल परिवारों को नए कनेक्शन पर निर्धारित 1600 की छूट मिलेगी।
चालीस हजार कनेक्शन का लक्ष्य
नए वित्त वर्ष में कृषि कनेक्शनों की राह खुल रही है यानि इस साल भी 40 हजार किसानों को कनेक्शन दिए जाएंगे।
चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति का नया नियम प्रभावी होगा, जिसके तहत अब चिकित्सक 62 साल की आयु में सेवानिवृत्त होंगे।
रेलवे देगा कई नई सहूलियतें
-रेलवे नया हेल्पलाइन नं. 182 शुरू, हर श्रेणी में होगा 30 फीसदी कोटा।
-आम यात्रियों के लिए टिकट कैंसिल एसएमएस से हो सकेगा।
-टिकट रद्दीकरण के लिए 139 डायल कर कन्फर्म टिकट की विस्तृत जानकारी जरूरी।
-युवा के लिए 100 स्टेशनों पर वाईफाई कनेक्टिविटी, एप से टिकट मिलेगा।
-बुजुर्गों के लिए ट्रेन में निचली बर्थ को कोटा 50 फीसदी बढ़ा।
-बुजुर्गों को अब एक ट्रेन में 80 से 90 आरक्षित बर्थ मिलेंगी।
-बच्चों के लिए बेबी फूड़, गर्म पानी व चेंजिंग बोर्ड की सुविधा।
-आम यात्रियों के लिए टिकट कैंसिल एसएमएस से हो सकेगा।
-वहीं रेलों में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए पूरी सीट समाप्त।
-राजधानी, शताब्दी, दूरंतो तथा पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेनों में नीचे की चार शायिकाएं इस श्रेणी के लिए आरक्षित होंगी।
-जोड़ी में बुकिंग कराने पर इसका लाभ 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला या किसी भी उम्र की गर्भवती को भी मिलेगा।
बीड़ी-सिगरेट के पैकेटों पर  चेतावनी
आज से बीड़ी-सिगरेट समेत तमाम तंबाकू उत्पादों के पैकेट के दोनों ओर 85 फीसदी  हिस्से में चेतावनी चित्र प्रकाशित करना अनिवार्य हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 85 फीसदी  हिस्से में चेतावनी चित्र संबंधित अधिसूचना लागू होगी केंद्र ने लोकसभा की समिति की सिफारिशों से किनारा कर लिया, जिनमें चेताावनी चित्र 50 फीसदी  हिस्से में प्रकाशित करने को कहा गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने हलफनामे में कहा है कि 3 जुलाई 2015 को अदालत ने सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग एंड लेबलिंग) संशोधन नियम, 2014 को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया था।
01Apr-2016

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें