सीमा से घुसपैठ रोकने को बहुस्तरीय योजना
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
पठानकोट
एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार भारत-पाक सीमा से हो
रही आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से गंभीर है और इसके लिए
बहुस्तरीय योजना पर काम शुरू करा दिया है। इसमें जहां बाडबंदी, हाईमास्क
लाईट और लेजर वॉल के साथ सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, वहीं
सरकार ने इजरायल की तर्ज पर सीमाओं को ज्यादा सुरक्षित बाड़ लगाने मजबूत
सीमाबंदी करने की भी तैयारी शुरू कर दी है।
केंद्र सरकार ने
पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर आतंकवादियों और अन्य विरोधी गतिविधियों को
अंजाम देने के लिए होने वाली घुसपैठ पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए
बहुस्तरीय योजना का खाका तैयार किया है। गृहमंत्रालय के सूत्रों ने बताया
है कि सीमापार से होने वाली घुसपैठ की किसी भी प्रकार की संभावना को खत्म
करने की दिशा में इजरायल की तर्ज पर भारत-पाक सीमा को अत्यधिक सुरक्षित
बाडबंदी करके हाईटेक करने की योजना बनाई जा रही है। खासकर पंजाब और जम्मू
में संवेदनशील सीमाओं पर ऐसे ऐसे हाईटेक अवरोधक लगाना जरूरी माना जा रहा
है, जहां से आंतकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अधिकतर घुसपैठ
करते रहे हैं। नवंबर 2014 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने इजरायल दौर पर
जब गाजा की बाहरी सीमा चौकियों का अवलोकन करने गये थे तो इजरायल की
अत्याधुनिक सीमा सुरक्षा प्रणाली में इस्तेमाल की गयी प्रौद्योगिकी के कायल
हो गये थे। यही नहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी इजरायल सीमा सुरक्षा प्रणाली को भारत के साथ
साझा करने की इच्छा जताई थी।
उच्च स्तरीय बैठक का फैसला

कैसी है इजरायल की सीमा सुरक्षा प्रणाली
दुनिया
में इजरायइल द्वारा अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपनाई गई सीमा
सुरक्षा प्रणाली को सबसे बेहतर माना गया है। इजरायल अपनी सीमाओं की सुरक्षा
के लिए इंसान से ज्यादा प्रौद्योगिकी पर निर्भर करता है। इजरायल की इस
सुरक्षा प्रणाली में उच्च गुणवत्ता वाले लंबी दूरी के दिन में देखने वाले
कैमरे और बहुत ही उन्नत रात्रि पयर्ववेक्षण प्रणाली, तीसरी पीढ़ी के थर्मल
इमेजर, लंबी दूरी तक नजर रखने वाले रडार, इलेक्ट्रोनिक टच एंड मोशन सेंसर,
भूमिगत सेंसर यानि सुरंग का पता लगाने जैसी गतिविधियों का पता लगाने की
क्षमता है जो कारगर साबित हो रही है।
25Jan-2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें