गुरुवार, 7 जनवरी 2016

ढ़ाई दशक में देश ने झेले 136 आतंकी हमले!

खुफिया तंत्र के अलर्ट के बावजूद चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
ओ.पी. पाल.
नई दिल्ली।
पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन के हमले से पहले भी लगातार ढाई दशक से ज्यादा समय से भारत को एक नहीं,बल्कि 136 आतंकी हमले झेलने पड़े हैं। इन हमलों में हजारों लोगों और सुरक्षाकर्मियों को जान गंवानी पड़ी है।
भारत पर इस काली छाया में पाकिस्तान में ढाई दशकों में कई आंतकी संगठनों को पैदा किया और उनका मकसद भारत में आतंक फैलाना ही रहा है। इतने लंबे अरसे से देश में कई सरकारों ने करवट बदली और भारतीय खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के रडार भी ऐसी काली छाया लगातार रही है। हालांकि भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने ज्यादातर फिदायीन आतंकी हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर तो किया है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा जान-माल का नुकसान भारत को सहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गृह मंत्रालय के आतंकवाद को लेकर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले 26 सालों में भारत में 136 आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें पठानकोट एयरबेस हमला भी शामिल है। विदेश मामलों और रक्षा विशेषज्ञों का का कहना है कि एयर फोर्स स्टेशन पर पाक समर्थित आतंकवादियों के हमले से देश की सरकार को सबक लेना चाहिए कि आखिर इस ताजा हमले ने सुरक्षा को लेकर जो चिंता बढ़ाई है उसमें सुरक्षा के मुद्दे पर भारी-भरकम धनराशि खर्च करने के बावजूद देश के सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियां ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोक पा रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सरकार को राज्यों की पुलिस में अत्याधुनिक संसाधनों के साथ बेहतर से बेहतर सुधार करने की ज्यादा जरूरत है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इन आतंकी हमलों में 14 हमले वीआईपी पर हुए हैं तो 121 हमले आम नागरिकों पर हुए जिनमें सुरक्षाकर्मियों समेत दो हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं और छह हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। इन आतंकी हमलों में सबसे ज्यादा 34 हमले पंजाब में, 27 हमले जम्मू कशमीर,18 हमले दिल्ली, 13 महाराष्ट्र व यूपी नें 6 हमले झेले हैं।
इन आतंकी हमलों ने दहलाया देश
26 नवंबर 2008: मुंबई-166 की मौत, 263 घायल
13 मई 2008: जयपुर बम धमाके-63 मौत, 216 से ज्यादा घायल
11 जुलाई 2006: मुंबई ट्रेन धमाका-200 से ज्यादा मौते, 700 घायल
29 अक्टूबर, 2005: दिल्ली सीरियल धमाके-63 की मौत, 210 घायल
24 सितंबर 2002: अक्षरधाम मंदिर पर हमला-30 मौत, 80 घायल
24 जुलाई 2002: अहमदाबाद अक्षरधाम हमला-31 की मौत, 80 घायल
13 दिसंबर, 2001=संसद भवन पर हमला-12 की मौत, कई घायल
01अक्टूबर 2001:जम्मू कश्मीर विधानसभा भवन पर हमला-35 मौत, दर्जनों घायल
14 फरवरी, 1998:कोयंबटूर बम धमाके- 60 की मौत, 200 लोग घायल
12 मार्च, 1993: मुंबई सीरियल बम धमाके- 257 की मौत व 713 घायल
27 जुलाई, 2015: गुरदासपुर हमला-एसपी की मौत, कई घायल
07Jan-2016

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें