शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

राज्यों में पटरी पर आई 50 सड़क परियोजनाएं!


1.75 लाख करोड़ की लागत से बनेगी 10,460 किमी सड़के
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 50 परियोजनाओं को पटरी पर उतारा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान 10,460 किमी लंबी सड़कों का निर्माण करने का लक्ष्य है, जिसे पूरा करने के लिए एक हजार किमी लंबी सड़क के निर्माण के ठेके एक पखवाड़े में दिये जा रहे हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देश में सड़क परियोजनाओं को तेजी के साथ पूरा करके बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में जनवरी 2018 तक करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 10,460 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के ठेके देकर पटरी पर उतारा हुआ है। मंत्रालय के अनुसार सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी को बरकरार रखने के लिए एनएचएआई ने 1330 किलोमीटर लंबी सड़कों को कवर करने वाली 27 नई परियोजनाओं पर काम पहले ही शुरू कर दिया है, जबकि 3000 किलोमीटर लंबी सड़कों को कवर करने वाली 50 और परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इस दिशा में एनएचएआई वर्ष 2017-18 में अगले 15 दिनों में एक हजार किमी लंबी सड़क निर्माण की  परियोजनाओं के ठेके देगा। मंत्रालय के अनुसार पिछले 5 वर्षों में एनएचएआई द्वारा ठेके पर दी गई सड़क परियोजनाओं की औसत लंबाई 2860 किलोमीटर थी। वहीं वर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 4,335 किलोमीटर था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के लिए इस साल 10,000 किलोमीटर लंबी सड़कों के ठेके देने का लक्ष्य रखा था। वर्ष 2017-18 में प्राधिकरण द्वारा 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाली लगभग 2,700 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के ठेके पहले ही दिए जा चुके हैं। फरवरी 2018 और मार्च 2018 में क्रमश: 3,300 किलोमीटर तथा 5,000 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के ठेके देने की योजना है।
छग में 270 व मप्र में 740 किमी सड़क
एनएचएआई द्वारा पटरी पर उतारी गई इस वित्तीय वर्ष में परियोजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में 270 किमी लंबी तथा मध्य प्रदेश में 740 किमी लंबी सड़कों के निर्माण के ठेके पहले ही दिये जा चुके हैं। जबकि हरियाणा में 350 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पटरी पर है। हालांकि सबसे ज्यादा 1900 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण महाराष्‍ट्र में हो रहा है, जबकि राजस्‍थान में 1150, उत्तर प्रदेश में 1020, ओडिशा में 880, आंध्र प्रदेश में 745, गुजरात में 650,कर्नाटक में 620, तमिलनाडु में 570, बिहार में 500, झारखंड में 430, तेलंगाना में 365, हरियाणा में 350 किलोमीटर, पश्चिम बंगाल में 280 किलोमीटर सड़क निर्माण की परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा अन्य राज्‍यों पंजाब में 150, हिमाचल प्रदेश में 150, दिल्‍ली में 140, केरल में 120, जम्‍मू-कश्‍मीर में 100 किलोमीटर सड़कों का विस्तार किया जा रहा है।
03Feb-2018


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें