
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
संसद के
शीतकालीन सत्र में पीएम से माफी के मुद्दे की भेंट चढ़ती आ रही दोनों सदनों की
कार्यवाही के कारण सरकार पर कामकाज का बोझ बढ़ने है। हालांकि सरकार और विपक्ष के
बीच इस मुद्दे पर बने गतिरोध के कल बुधवार को समाप्त होने के आसार है, लेकिन
कांग्रेस समते विपक्षी दलों के तेवर मोदी सरकार के प्रति आक्रमक नजर आ रहे हैं।

तीन तलाक पर विधेयक चुनौती
ससंद में कल
से आरंभ होने वाली कार्यवाही के एजेंडे में सरकार को तीन तलाक पर कानून बनाने वाला
विधेयक भी पेश करना है, जिसके विरोध में विपक्षी दलों में खेमाबंदी भी नजर आ रही
है। कुछ दल विधेयक में तीन तलाक के दोषियों की सजा के प्रावधान पर बदलाव की मांग भी
कर रहे हैँ। समाजवादी पार्टी इस विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत
सभी पक्षों से बातचीत करने पर बल दे रही है। जबकि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के आदेश
का हवाला देकर गैरकानूनी करार दिये गये तीन तलाक में ऐसे नए कानूनी प्रावधान करने
का विरोध कर रही है। ऐसे में तीन तलाक पर इस विधेयक को पारित कराना केंद्र सरकार
के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार एफआरडीआई बिल पर ज्वॉइंट कमेटी
की रिपोर्ट के बावजूद चौतरफा हो रहे विरोध को देखते हुए सरकार इसे इस सत्र में
ठंडे बस्ते में डाल सकती है।
संसद में आज छह विधेयक
संसद की
आगे की कार्यवाही में कल बुधवार के एजेंडे में लोकसभा व राज्यसभा में तीन-तीन
विधेयक पेश किये जाने हैं। ऐजेंडे के मुताबिक लोकसभा में माल और सेवा कर(राज्यों को
प्रतिकर)संशोधन विधेयक, सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) संशोधन विधेयक तथा प्राचीन संस्मारक
तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष (संशोधन) विधेयक पेश किये जाने हैं। जबकि राज्यसभा
में भारतीय वन (संशोधन) विधेयक, भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान विधेयक तथा
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक पेश किये जाने हैं। इससे
पहले उच्च सदन में वन विधेयक पर राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को विधेयक में
बदलने का प्रस्ताव पेश होगा। दोनों सदनों में विधेयकों के अलावा कई अन्य
महत्वपूर्ण सरकारी कामकाज और मुद्दों पर चर्चा भी एजेंडा का हिस्सा होंगे।
27DEc-2017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें