सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

आम बजट: किसी पर मेहरबान तो किसी पर पडी मार

मध्‍यम, गरीबों व किसानों का पक्ष
नई दिल्‍ली
वित्‍त मंत्री ने बजट में जहां टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया वहीं कारों पर अतिरक्‍त टैक्‍स लगा दिया गया। इसके अलावा कुछ टैक्‍सेस बढ़ा दिए जिसके बाद हर तरह की कारें महंगी, गहनें और रेडिमेड कपड़े महंगे हो जाएंगे।
आम बजट में सरकार ने सभी पक्षों पर ध्यान देने की कोशिश की है। एक नजर विभिन्न सेक्टर्स से जुड़ी बजट की अहम बातों पर -
महंगा-सस्ता: बैटरी चलित कारों को छोड़ कर सभी कारें महंगी। सोने के गहने व ब्रांडेड कपड़े महंगे हुए। छोटी कारों पर 1 फीसदी सेस। एसयूवी पर 4 फीसद और डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसद टैक्स बढ़ा। तंबाकू और उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी 10-15 फीसद बढ़ी। बीड़ी छोड़ अन्य तंबाकू उत्पाद महंगे। 10 लाख से ज्यादा कीमत की कार होंगी और महंगी। 35 लाख तक के होम लोन पर 50,000 रु. की अतिरिक्त छूट, दिव्यांगों के लिए आयातित उपकरण सस्ते, सीमा शुल्क दरों में कमी, कॉर्पोरेट टैक्स को 30 फीसद से घटा कर 29 फीसद किया गया, मकान किराया छूट 24,000 की जगह 60,000 रुपए की गई।
टैक्स प्रावधान: आयकर के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया, एक करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा, 2 करोड़ रु. टर्नओवर टैक्स कम किया गया, 5 लाख की आय पर 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट।
हाउसिंग: सरकारी-निजी भागीदारी में सस्ते मकानों के निर्माण को बढ़ावा, पहली बार मकान खरीदने वालों को 50 लाख से कम की खरीद पर ब्याज में रियायत, किराये पर रहने वालों को बड़ा फायदा।
स्टार्टअप्स पर जोर: स्टार्टअप्स की मदद केे लिए कंपनी कानून में सशोधन किया जाएगा। कंपनी अधिनियम में संशोधन करते हुए स्टार्ट अप्स को मदद की जाएगी। इसके लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा।
यातायात: आम आदमी के लिए यातायात को बेहतर बनाया जाएगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर योजनाओं पर 2,21,000 करोड़ का खर्च।
ईपीएफ: पहले तीन साल तक कर्मचारियों का पैसा सरकार ही देगी। कर्मचारियों का पीएफ का पैसा नहीं काटेगी सरकार। ईपीएफ का दायरा बढ़ाने का सरकार ने लिया फैसला।
स्टार्टअप्स: स्किल डेवलेपमेंट के लिए 17000 करोड़ रुपए का फंड। 1500 स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खुलेंगे।    उद्यमिता विकास के लिए विशेष काम होंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का विस्तार।
शिक्षा-बिजली: 62 नए नवोदय विद्यालय स्थापित होंगे, उच्च शिक्षा के विकास के लिए नई हेफा, आम भारतीयों को उच्चस्तरीय शिक्षा के लिए स्कीम, 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य।प्राथमिक शिक्षा के लिए सर्वशिक्षा योजना के लिए आबंटन बढ़ाया जाएगा।
स्वास्थ्य: डायलिसिस उपकरणों पर ड्यूटी खत्म, ग्रामीणों के लिए नेशनल डायलिसिस सेवा योजना की घोषणा। जेनेरिक दवाओं की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा।
ग्रामीण विकास: ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम। 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा, गरीब परिवारों के रसोईघरों की दशा सुधाररने के लिए 2200 करोड़ का आवंटन, ग्रामीण विकास के लिए 87765 करोड़ रुपए का आवंटन, नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन के तहत 6 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा।
क्‍या सस्‍ता हुआ और क्‍या महंगा
कार खरीदना, सिगरेट का धुआं उड़ाना, ब्रांडेड कपड़े खरीदना और हवाई यात्रा करना, अब पहले से ज्‍यादा महंगा हो गया है। वहीं जूते-चप्‍पल, सौर लैम्‍प और राउटर्स की कीमतें नए बजट की वजह से कम हो जाएंगी।
ऐसे उत्‍पाद और वस्‍तुओं के बारे में जानें, जो बजट 2016-17 में महंगे हो गए हैं: 
यह हुआ महंगा
तंबाकू उत्‍पाबिड़ी को छोड़कर हर तरह के तंबाकू उत्‍पाद सिगरेट सिगार हुए महंगे
10 लाख रुपये से ज्‍यादा कीमत वाली हर तरह की गाड़‍ियां महंगी
डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर चार फीसद टैक्‍स बढ़ने ने कारें महंगी
सोने के गहनें महंगे हुए
रेडिमेड कपड़े महंगे हुए
सर्विस टैक्‍स 14.5 से बढ़कर 15 प्रतिशत हुआ
हर तरह की सेवाएं हुई महंगी।
टेलिफोन बिल बढ़ेगा।
रेस्‍टोरेंट में खाना, ब्‍यूटी पार्लर जाना हुआ महंगा।
कार
सिगरेट
सिगार
तंबाकू
कागज के पैक में मिलने वाली बीड़ी और गुटखा
रेस्‍टोरेंट में खाना
हवाई यात्रा
1000 रुपए से ज्‍यादा कीमत के रेडीमेड और ब्रांडेड कपड़े
सोना-चांदी (चांदी के आभूषण नहीं)
मिनरल वाटर, एरेटेड (वातित) पानी, जिसमें शकर या मिठास के लिए तत्‍व मिलाए जाते हैं।
एलुमिनियम फॉयल
प्‍लास्टिक से बने बैग और थैला
रोप-वे और केबल कार की यात्रा
आयातित नकली आभूषण
औद्योगिक सौर पानी हीटर
कानूनी सेवाएं
लॉटरी टिकट
यात्रा के लिए किराए पर लिए गए वाहन
पैकर्स तथा मूवर्स की सेवाएं लेना
इलेक्‍ट्रॉनिक रीडिंग डिवाइस
वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) उपकरण
आयाति‍त गोल्‍फ कार
सोने की सिल्लियां और ईंटें
दो लाख रुपए से ज्‍यादा की वस्‍तुएं और सेवाएं, जिनके लिए नगद भुगतान किया जाए।
वो सभी सेवाएं जिनका बिल भुगतान किया जाता है
कोई बदलाव नहीं
इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह हुआ सस्‍ता
डायलासिस उपकरण हुए सस्‍ते
दिव्‍यांगों के लिए उपकरण हुए सस्‍ते
जूते-चप्‍पल
सौर लैम्‍प
राउटर, ब्राडबैंड मॉडम, सेट टॉप बॉक्‍स
डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर तथा सीसीटीवी कैमरा
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन
स्‍टरलाइज्‍ड डायलिसर
60 वर्ग मीटर से कम कारपेट क्षेत्रफल के सस्‍ते मकान
लोक कलाकार तथा लोक आयोजन
फ्रिज युक्‍त कंटेनर
पेंशन प्‍लान
माइक्रोवेव अवन
सैनिटरी पैड
ब्रेल पेपर

29Feb-2016

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें