दो
चरणों 9 व 14 दिसंबर को होगा मतदान, 18 दिसंबर को नतीजे
हरिभूमि
ब्यूरो. नई दिल्ली।
हिमाचल
प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही विपक्षी दलों के निशाने पर आए केंद्रीय चुनाव आयोग ने आखिर बुधवार को गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। गुजरात के विधानसभा चुनाव दो चरणों नौ और 14 दिसंबर को होंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

4.33 करोड़ मतदाता
करेंगे मतदान
गुजरात
में इस बार 4 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए राज्य में 50 हजार 128 पोलिंग बूथ बनाए
गये हैं, जिनमें 102 पोलिंग बूथों पर महिला
पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात चुनाव की हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और वोटिंग पर निगरानी रखने वाले सभी दस्ते जीपीएस से जुड़े रहेंगे। कोई भी वोटर मोबाइल एप के जरिए भी चुनाव आयोग से शिकायत कर सकेगा। इन चुनाव में ई-पेंमेंट से भुगतान करने की व्यवस्था भी लागू की गई है।
--------------
चुनाव
कार्यक्रम- प्रथम चरण(89सीट)-द्वितीय चरण(93सीट)
अधिसूचना- 14 नवंबर 20 नवंबर
नामांकन
की अंतिम तारीख- 21 नवंबर 27 नवंबर
नामांकन
जांच-
22 नवंबर 28 नवंबर
नामांकन
वापसी की अंतिम
तारीख-24 नवंबर
30 नवंबर
मतदान
की तारीख- 09 दिसंबर 14 दिसंबर
मतगणना- 18 दिसंबर 18 दिसंबर
26Oct-2017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें