गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

पश्चिमी यूपी: आगरा सबसे बड़ी और नगीना सबसे छोटी लोकसभा सीट

दूसरे चरण में आठ सीटों पर 85 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 1.41 करोड़ वोटर
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। 
उत्तर प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा,उनमें आगरा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा और नगीना पर सबसे कम मतदाता हैं। कल गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण की वोटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर करीब 1.41 करोड़ मतदाताओं का चक्रव्यहू 85 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लिखेंगे।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों आगरा, फतेहपुर सिकरी, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, अमरोहा और नगीना सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,40,76,635 है, जिनमें 75,83,431 पुरूष और 64,92,326 महिला 878 अन्य मतदाता हैं, जो अपने लोकतांत्रिक मताधिकार के जरिए इन सीटों पर चुनावी जंग लड़ रहे 85 प्रत्याशियों के सियासी भविष्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने आठ सीटों के लिए 16,162 मतदान केंद्र स्थापित किये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19.05 लाख मतदाता आगरा सीट पर है, जबकि सबसे कम 15.75 लाख नगीना लोकसभा सीट पर वोटिंग कर सकेंगे। इसके अलावा अलीगढ़ में 18.77 लाख, हाथरस में 18.31 लाख, मथुरा में 17.86 लाख, फतेहपुर सीकरी में 16.93 लाख, बुलंदशहर में 17.77 लाख और अमरोहा में 16.33 लाख मतदाताओं का जाल बना हुआ है।
फतेहपुर सीकरी में सर्वाधिक योद्धा
यूपी की इन आठ सीटों पर कुल 85 प्रत्याशियों में सर्वाधिक 15 फतेहपुर सीकरी सीट पर चुनावी मैदान में हैं, जबकि अलीगढ़ में 14, मथुरा में 13, अमरोहा में 10, आगरा और बुलंदशहर में नौ-नौ, हाथरस में आठ और नगीना में सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में इन आठ सीटों पर 125 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी, जहां भाजपा प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराया था।
दांव पर होगी इनकी प्रतिष्ठा
दूसरे चरण में पश्चिम यूपी की इन सीटों पर प्रमुख रूप से आगरा में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल का गठबंधन के मनोज सोनी व कांग्रेस की प्रीता हरित से मुकाबला है। जबकि मथुरा में मौजूदा सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी भाजपा प्रत्याशी के रूप में गठबंधन प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह व कांग्रेस के महेश पाठक को टक्कर दे रहीं हैं। भाजपा ने अलीगगढ़ में भाजपा ने जूदा सांसद सतीश गौतम, बुलंशहर में भोला सिंह, अमरोह में कुंवर तंवर सिंह, नगीना में डा. यशवंत सिंह, पर फिर से भरोसा जताया। फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के राज बब्बर को टक्कर देने के लिए भाजपा ने राजकुमार चाहर को चुनावी जंग में उतारा है। हाथरस में भाजपा के नए प्रत्याशी राजबीर दलेर को चुनौती देने के लिए सपा के दिग्गज रामजी लाल सुमन चुनाव मैदान में हैं।     
18Apr-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें