सोमवार, 15 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव:655 करोड़ नकदी समेत करीब 2520 करोड़ की संपत्ति जब्त


चुनाव में इस्तेमाल होने से पहले बरामद हुई रिकार्ड नकदी
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली। 
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के सात चरणों में अभी तक एक ही चरण का मतदान हुआ है, जिसमें धन-बल के इस्तेमाल का बोलबाला नजर आ रहा है। मसलन चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक चुनाव आयोग की टीमों ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाले कालेधन और अन्य सामान समेत 2519.89 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, जिसमें चुनावी इतिहास में बरामद की गई 655 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी एक रिकार्ड बना चुकी है और अभी चुनाव के छह चरण बाकी है।
भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनावों में धन-बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार सख्ती के बावजूद सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों में सियासी दल आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में जुटे हैं जिसमें धन-बल के इस्तेमाल के प्रयास करने की जुगत जारी है तो चुनाव आयोग का चाबुक भी उसी रफ्तार से चल रहा है। नतीजन लोकसभा चुनाव का अभी एक ही चरण पूरा हुआ है और छह चरण का चुनाव अभी 19 मई तक होना है। धन-बल पर  शिकंजा कसते हुए चुनाव आयोग द्वारा सचल दस्तों की ताबड़तोड़ निगरानी में अभी तक देशभर के विभिन्न राज्यों में जब्त की गई 2519.89 करोड़ की रिकार्ड संपत्ति में बरामद किये गये 655.024 करोड़ रुपये की नकदी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई नकद राशि 299.94 करोड़ रुपये के मुकाबले दो गुना से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है।
थमता नहीं दिखता धन-बल का इस्तेमाल
चुनाव आयोग के अनुसार रविवार तक देशभर में 655.024 करोड़ रुपये की नकदी समेत 2519.89 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जब्त की गई संपत्ति में नकदी, जेवरात, मादक पदार्थो, शराब एवं अन्य उपहार भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव में धन व बल जैसे हथकंडो के इस्तेमाल पर चाबुक चलाते हुए सियासी दलों व उनके प्रत्याशियों की विभिन्न ऐजंसियों और दलों द्वारा की जा रही निगरानी में अभी तक जब्त की गई संपत्तियों में जब्त की गई रिकार्ड नकदी के अलावा सर्वाधिक 1105.52 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं, जबकि 501.735 करोड़ रुपये के सोने-चांदी और अन्य धातुओं, 208.095 करोड़ की शराब तथा 49.513 करोड़ रुपये कीमत के विभिन्न कीमती उपहारों को जब्त किया गया है, जो चुनाव के इस्तेमाल किये जाने थे।
गुजरात सबसे आगे
चुनावों में इस्तेमाल होने से पहले जब्त की गई संपत्ति के मामले में गुजरात 518.16 करोड़ के साथ पहले स्थान पर है। जबकि 483.338 करोड़ के साथ तमिलनाडु दूसरे और 398.32 करोड़ के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने आंध्र प्रदेश में जब्त 216.16 करोड़ की संपत्ति के मुकाबले पीछे धकेलकर तीसरे स्थान हासिल कर लिया है। इनके बाद पंजाब में 199.652 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 164.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
तमिलनाडु में नकदी व जेवरात की भरमार
लोकसभा चुनाव के दौरान 483.338 करोड़ की संपत्ति की जब्ती में 186.3 करोड़ की नकदी और 285.81 करोड़ के 1640किग्रा वजन के जेवरात की जब्ती की गई है जो देशभर में सबसे ज्यादा है। जिसके बाद आंध्र प्रदेश में 137.07 करोड़ तथा महाराष्ट्र में 39.01 करोड़ की नकदी जब्त की गई है। जबकि 68.69 करोड़ के जेवरात जब्त कराने में उत्तर प्रदेश दूसरे और 44.61 करोड़ के साथ महाराष्ट्र तीसरे पायदान पर है।             
मादक पदार्थ में दिल्ली की छलांग
लोकसभा चुनावों के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा संपत्ति की जब्ती के मामले में गुजरात राज्य सबसे आगे है, जो जब्त कुल जब्त 518.16 करोड़ की संपत्ति में अकेले 500.11 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त कराने में अव्वल बना हुआ है। मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में दिल्ली में 348.47 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त हुए, जिसने अचानक छलांग लगाते हुए पंजाब में बरामद 153.388 करोड़ के मादक पदार्थ के मुकाबले उसे पीछे धकेल दिया है।
15Apr-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें