मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 71 सीटों पर 64 फीसदी मतदान


पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 9.79 फीसदी वोटिंग
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।    
सत्रहवीं लोकसभा के लिए सोमवार को चौथे चरण के चुनाव में 8 राज्यों की 71 सीटों के लिए 63.81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सर्वाधिक पश्चिम बंगाल में 76.66 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए कुलगाम में सबसे कम 9.79 फीसदी वोटिंग हुई। यदि जम्मू-कश्मीर की 72वीं सीट अनंतनाग पर हुए मतदान प्रतिशत को भी शामिल किया जाए तो 72 सीटों पर 57.81 फीसदी मतदान माना जाएगा।                       
लोकसभा चुनाव में पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर औसतन 68.97 फीसदी मतदान के बाद सोमवार को 8 राज्यों की 71 सीटों के लिए 63.81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें सर्वाधिक पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 76.66 फीसदी, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 66.68 फीसदी, राजस्थान की 13 सीटों पर 67.23 फीसदी, ओडिशा की छह सीटों पर 64.05 फीसदी, झारखंड की तीन सीटों पर 63.77 फीसदी, बिहार की पांच सीटों पर 58.92 फीसदी, महाराष्ट्र की 17 सीटों पर 55.85 फीसदी, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 57.29 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण के चुनाव में कुलगाम जिले में सबसे कम 9.79 फीसदी ही वोट डाले जा सके हैं। इस सीट के लिए पहले चरण में 12.86 मतदान किया गया था।
उत्तर प्रदेश में सीट वार वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों में खीरी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 60 फीसदी वोट डाले गये। जबकि हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज सीट के लिए 59.29 फीसदी मतदान हुआ। उन्नाव में 52.64, कानपुर सीट पर 49.21, फरुखाबाद 57.85, इटावा में 56.22, अकबरपुर में 54.45, शाहजहांपुर में 45.09, हरदोई में 54.06, जालौन में 53.68, हमीरपुर में 59.94, झांसी में 59.32 और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 53.40 फीसदी मतदान हुआ।
बेगूसराय में सर्वाधिक मतदान
बिहार की पांच सीटों में सबसे हॉट सीट मानी जा रही बेगूसराय में सर्वाधिक 62.30 फीसदी वोड़ पड़े। जबकि उजियारपुर सीट पर 60.28 फीसदी, समस्तीपुर(सु) सीट पर 60.34 फीसदी, दरभंगा सीट पर 56.62 फीसदी और मुंगेर सीट पर 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 
छिंदवाड़ा में बंपर वोटिंग
मध्य प्रदेश की छह सीटों के लिए सोमवार को हुए 66.68 फीसदी मतदान में सर्वाधिक 72.95 फीसदी वोट छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर डाले गये, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा बालाघाट सीट पर 71.28 फीसदी, शहडोल सीट पर 68.88 फीसदी, मांडला सीट पर 67.09 फीसदी जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में 64.05 फीसदी और सिधि सीट पर सबसे कम 57.32 फीसदी वोट डाले गये।
30Apr-2019



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें