बुधवार, 24 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 95 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान

पुडुचेरी और प. बंगाल में बंपर वोटिंग, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोट पडे
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस दौर के चुनाव में पुडुचेरी में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम 43.40 फीसदी वोटिंग हुई।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण के गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार सबसे ज्यादा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 78 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 76.03 फीसदी, मणिपुर में 74.30 फीसदी, असम में 73 फीसदी, तमिलनाडु में 72 और छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इसके अलावा ओडिशा में 64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 62.30 फीसदी, महाराष्ट्र और बिहार में 62-62 फीसदी और कर्नाटक में 61.64 तथा जम्मू-कश्मीर में 43.40 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी की अमरोहा सीट पर सर्वाधिक मतदान
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दर्ज किये गये 62.30 फीसदी मतदान में अमरोहा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 68.77 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा शाम छह बजे तक अलीगढ़ में 62.80, बुलंदशहर में 62.14, नगीना में 62.10 फीसदी, हाथरस में 61.25, फतेहपुर सीकरी में 61.16 फीसदी, मथुरा में 60.56 फीसदी और आगरा में 59.60 फीसदी मतदान हुआ।
राज्यों की इतनी सीटों पर हुआ चुनाव
दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों में तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10,  बिहार, असम और ओडिशा की 5-5, प. बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर और पुड्डुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान हुआ। 
19Apr-2019



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें