पश्चिम
बंगाल में फिर बंपर वोटिंग, जम्मू-कश्मीर रहा फिसड्डी
तीसरे
चरण में 117 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को किसी राज्य में मतदाताओं में बेहद
उत्साह तो कुछ में मतदान के प्रति कम रूचि देखी गई। इस चरण में करीब 63 फीसदी
मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में हिंसाओं के बावजूद पांच सीटों पर सबसे ज्यादा 79.36
फीसदी वोटिंग हुई, जबकि त्रिपुरा की एक सीट पर 78.52 फीसदी, असम की चार सीटों के
लिए 78.29 फीसदी, दादर और नगर हवेली सीट पर 71.43 फीसदी, गोवा की दो सीटो पर 71.09
फीसदी, केरल की 20 सीटों के लिए 70.21 फीसदी, दमन और दीव की एक सीट पर 65.34
फीसदी, छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 65.91 फीसदी, कर्नाटक में 14 सीटों के लिए 64.14
फीसदी मतदान हुआ। जबकि गुजरात की 26 सीटों पर 60.21 फीसदी, ओडिशा की छह सीटो के
लिए 58.18 फीसदी, बिहार की पांच सीटो पर 59.97 फीसदी, उत्तर प्रदेश की दस सीटो के
लिए 57.74 फीसदी, महाराष्ट्र की 14 सीटों पर 56.57 फीसदी वोट डाले गये। इस चरण में
जम्मू-कश्मीर की एक मात्र लोकसभा सीट अनंतनाग के लिए सबसे कम करीब 13.6 फीसदी
मतदान हुआ।
बढ़ सकता मतदान प्रतिशत
तीसरे चरण के चुनाव में कई जगह से अभी मतदान की रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं मिल पाई है, इसलिए मतदान प्रतिशत में बदलाव की संभावनाएं बरकरार रहेगी।
24Apr-2019
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
सत्रहवीं
लोकसभा के लिए मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव में 15 राज्यों की 117 सीटों के लिए
करीब 63.30 फीसदी वोट डाले गये, जिनमें सर्वाधिक 79.36 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल
में दर्ज किया गया। जबकि 78.52 फीसदी मतदान त्रिपुरा तथा 78.29 फीसदी असम में
वोटिंग हुई। इस चरण में सबसे कम 13.6 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर
हुआ।

56 फीसदी सीटों पर चुनाव
संपन्न
चुनाव
आयोग के अनुसार सत्रहवीं लोकसभा के लिए 543 सीटों पर सात चरणों में होने वाले
चुनाव में से तीन चरणों में अभी तक 303 सीटों के लिए वोटिंग कराई जा चुकी है। यानि
55.80 फीसदी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। अब बाकी चार चरणों में 240 लोकसभा
सीटों के लिए चुनाव होना है।
बढ़ सकता मतदान प्रतिशत
तीसरे चरण के चुनाव में कई जगह से अभी मतदान की रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं मिल पाई है, इसलिए मतदान प्रतिशत में बदलाव की संभावनाएं बरकरार रहेगी।
24Apr-2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें