मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

लोकसभा चुनाव: खूब हो रहा है धन-बल का इस्तेमाल

पहले चरण से पहले करीब 509 करोड़ नकदी समेत जब्त हुई 1863 करोड़ की संपत्ति
नकदी व सोना चांदी में तमिलनाडु और मादक पदार्थ में गुजरात अव्वल
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारतीय निर्वाचन आयोग के चुनावों में धन-बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार सख्ती के बावजूद सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों में सियासी दल आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। यह इस बात से साबित हो रहा है कि चुनाव आयोग की जारी सख्ती एवं कार्यवाही के दौरान पहले चरण के चुनाव से पहले अब तक देशभर में 509.062 करोड़ रुपये की नकदी समेत 1862.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। जब्त की गई संपत्ति में नकदी, जेवरात, मादक पदार्थो, शराब एवं अन्य उपहार भी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की धन व बल जैसे हथकंडो के इस्तेमाल को रोकने की दिशा में सियासी दलों व उनके प्रत्याशियों की विभिन्न ऐजंसियों और दलों द्वारा की जा रही निगरानी में अभी तक जब्त की गई संपत्तियों में देखा गया है कि सबसे ज्यादा चुनावों में मादक पदार्थो का इस्तेमाल हो रहा है। मसलन 1862.50 करोड़ रुपये की जब्त संपत्ति में सर्वाधिक 718.87 करोड़ के मादक पदार्थ, 509.062 करोड़ की नकदी, 414.43 करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात, 181.99 करोड़ की शराब और 38.15 करोड़ कीमत के अन्य उपहार शामिल हैं। चुनावों में इस्तेमाल होने से पहले जब्त की गई संपत्ति में गुजरात 513.44 करोड़ के साथ पहले स्थान पर है। जबकि 401.46 करोड़ के साथ तमिलनाडु दूसरे और 190.30 करोड़ के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है। इनके बाद पंजाब में 167.64 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 151.55 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
नकदी व जेवरात में तमिलनाडु सबसे आगे
लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली संपत्ति में अब तक जब्त किये गये 414.43 करोड़ की कीमत के सोने-चांदी एवं अन्य धातुओं में सबसे ज्यादा 228.85 करोड़ रुपये की कीमत का 1289 किग्रा की जब्ती की गई है, जिसके बाद 60.50 करोड़ के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे और 44.58 करोड़ कीमत के जेवरात के साथ महाराष्ट्र तीसरे पायदान पर है। जहां तक नकदी जब्ती का सवाल है उसमें भी तमिलनाडु 162.71 करोड़ रुपये के साथ अव्वल है, जबकि 116.3 करोड़ रुपये की नकदी जब्त कराने में आंध्र प्रदेश दूसरे और 41.9 करोड़ की नकदी के साथ तेलंगाना तीसरे स्थान पर है।  जबकि इनके बाद महाराष्ट्र में 30.74 करोड़ और यूपी में 30.71 करोड़ की नकद राशि जब्त की गई है।
गुजरात में सर्वाधिक मादक पदार्थ
लोकसभा चुनावों के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा संपत्ति की जब्ती के मामले में गुजरात राज्य सबसे आगे है, जहां से जब्त कुल जब्त 513.44 करोड़ की संपत्ति में अकेले 500.01 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ ही शामिल है। मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में 124.73 करोड़ के साथ पंजाब दूसरे पायदान पर है।
एमपी, आंध्र, राजस्थान में बंट रहे हैं उपहार
लोकसभा चुनाव के दौरान अभी तक 38.15 करोड़ रुपये कीमत के ऐसे उपहार जब्त किये गये हैं, जो चुनाव के लिए जा रहे थे, जिनमें आंध्र प्रदेश से 17.10 करोड़, तमिलाडु से 7.24 करोड़, मध्य प्रदेश से 3.46 करोड़ तथा राजस्थान से 3.70 करोड़ रुपये की कीमत के विभिन्न तरह के उपहार जब्त किये गये हैं।
09Apr-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें