
दांव पर सात केंद्रीय मंत्रियों, नौ पूर्व मंत्रियों
व दो मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव
के पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए कल गुरुवार 11 अप्रैल को मतदान
कराया जाएगा, जिसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियों के तहत सभी मतदान वाले क्षेत्रों में
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। इस चरण में 227 राष्ट्रीय दलों समेत कुल 1279
प्रत्याशी चुनावी जंग लड़ रहे हैं। खासबात है कि इसमें कल नितिन गडकरी समेत सात केंद्रीय
मंत्रियों, नौ पूर्व मंत्रियों व दो मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा की भी अग्नि परीक्षा
होगी।
सियासत के बड़े दिग्गज
इस चरण में
जिन दिग्गज नेताओं का राजनैतिक भविष्य ईवीएम में कैद होगा, उनमें महाराष्ट्र में नागपुर
सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी व चंद्रपुर से गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम
अहीर, अरुणाचल वेस्ट से गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, उत्तराखंड की अल्मोडा से अजय
टमटा, यूपी की गजियाबाद से विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, गौतमबुद्धनगर से पर्यटन
मंत्री महेश शर्मा, बागपत से जल संसाधन राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह की प्रतिष्ठा
भी दांव पर लगी है। जबकि नौ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों में भाजपा के डा. संजीव बालियान
व डी. पुरंदेश्वरी, तेदेपा के अशोक गणपति राजू, चंद्र किशोर देव व पान्नबा लक्ष्मी,
रालोद के चैधरी अजित सिंह, कांग्रेस की रेणुका चैधरी, व वीसेंट एच पाला शामिल हैं।
इसके अलावा उत्तराखंड में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कांग्रेस के हरीश रावत व भाजपा के
रमेश पोखरियाल निशंक के भविष्य का फैसला भी इस पहले चरण के चुनाव में तय होगा। इसके
अलावा बडे चेहरों में हैदराबाद से एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बिहार के जमुई
से चिराग पासवान के नाम शामिल हैं।
चुनावी जंग में दिग्गजों के बेटे-बेटी
पहले चरण के
चुनाव में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता निजामाबाद से प्रत्याशी
हैं, तो वहीं बिहार की जुमई सीट पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र व सांसद
चिराग पासवान, बागपत से रालोद प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत चैधरी के अलावा उत्तराखंड
की गढ़वाल सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीसी खंडूरी के बेटे कांग्रेस के टिकट पर भाजपा
को चुनौती देने की तैयारी में हैं।
फिलहाल किसके पास कितनी सीटें
पिछले
2014 के लोकसभा चुनाव में इन 91 सीटों में भाजपा की 32 सीटों समेत 36 पर राजग का कब्जा
है, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें जीती थीं। इसके अलावा 16 तेदेपा, 11 टीआरएस, नौ वाईएसआर
कांग्रेस, चार बीजद, दो तृणमूल के अलावा एनसीपी, पीडीपी, सपा, एसडीएफ, एआईएमआई और सीपीएम
का भी एक-एक सीट पर कब्जा है। इस चरण के चुनाव में 51 सीटों पर मौजूदा सांसद फिर से
लोकसभा में दाखिल होने के लिए चुनावी जंग में हैं।
कांग्रेस के सबसे जयादा करोड़पतियों व अपराधी
प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव
के लिए पहले चरण की चुनावी जंग में 91 सीटों पर उतरे 1279 प्रत्याशियों में जहां
213 आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं तो वहीं वहीं 401 करोड़पति प्रत्याशियों पर भी विभिन्न
दलों ने दांव आजमाया है। दिलचस्प बात है कि इस पहले चरण की इस चुनावी जंग में भाजपा
से कहीं ज्यादा कांग्रेस ने दागियों व कुबेरों को प्रत्याशी बनाया है। मसलन कांग्रेस
पार्टी 69 करोड़पति प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में लाकर पहले पायदान पर है, जबकि
भाजपा ने 65 अमीरों को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी प्रकार कांग्रेस ने 35 ऐसे प्रत्याशियों
को चुनाव मैदान में उतरा है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। जबकि भाजपा के ऐसे
30 प्रतयाशी चुनावी मैदान में हैं।
युवाओं की फौज की जोर-आजमाइश
लोकसभा चुनाव
के पहले चरण में होने वाले 1279 प्रत्याशियों में सर्वाधिक 411 प्रत्याशियों की आयु
25 से 40 साल तक है, जिनमें 105 प्रत्याशी 25 से 30 साल और 306 प्रत्याशी 31 से 40
साल के बीच की उम्र के हैं। पहले चरण की
91 सीटों पर 388 प्रत्याशियों की उम्र 41 से 50 साल, 283 नेताओं की उम्र 51 से 60 साल,
155 सियासी योद्धा 61 से 70 साल और 17 प्रत्याशी
71 से 80 साल की उम्र में चुनावी जंग का स्वाद ले रहे हैं। जबकि दो प्रत्याशी 81 से 100 के बीच चुनावी जंग में हैं
तो 10 ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्हों अपनी उम्र ही नहीं बताई है।
किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव
उत्तर
प्रदेश:
मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद।
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा़, नैनीताल-उद्धमपुर,
हरिद्वार।
बिहार: गया,
नवादा, जमुई, औरंगाबाद।
पश्चिम
बंगाल: अलीपुरदुआर, कूच
बिहार
छत्तीसगढ़: बस्तर
महाराष्ट्र: रामटेक, वर्धा, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली
चिमूर, यवतमाल-वाशिम, चंद्रपुर
ओडिशा: बेरहामपुर, कोरापुट, कालाहांडी, नबरंगपुर।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू व बारामूला ।
असम: जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, तेजपुर, कलियाबोर।
अरुणाचल
प्रदेश: वेस्ट अरुणचल और
अरुणाचल ईस्ट
त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम
मणिपुर: बाहरी
मणिपुर
मिजोरम: मिजोरम
मेघालय: शिलांग व तुरा
सिक्किम: सिक्किम
अंडमान-निकोबार: अंडमान-निकोबार
लक्षद्वीप- लक्षद्वीप
आंध्र
प्रदेश: नारासाराओपेट, विजयवाड़ा,
गुंटूर, राजामुंड्री, कुर्नूल, राजमपेट, अनंतपुर, काकीनाडा, चित्तूर, ओंगोले, बापटला,
श्रीकालुम, मच्छीपटनम, नारासपुरम, अमालापुरम, अनकापल्ली, हिंदुपुर, विशाखापट्नम, इलुरु,
नेल्लोर, नंदयाल, विजियाग्राम, तिरुपति, अराकु, कड्प्पा, बोबली, पर्वथीपुरम, तेनाली,
भद्रचलम।
तेलंगाना: अदीलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद,
जाहिराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल,
नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद।
11Apr-2019
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें