सोमवार, 29 अप्रैल 2019

चौथे चरण में आज लिखी जाएगी 943 सियासी योद्धाओं की किस्मत


आठ राज्यों की 71 सीटों 12.80 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी दूसरे चरण का होगा मतदान
ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर भी ड़ालें जाएंगे वोट
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली। 
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल सोमवार को आठ राज्यों की 71 सीटों के लिए चुनावी जंग में उतरे 943 सियासी योद्धाओं की किस्मत का फैसला करने के लिए 12.80 करोड़ मतदाता ईवीएम का बटन दबाने को तैयार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए 18 प्रत्याशियों के लिए दूसरे चरण में करीब 3.44 लाख 224 मतदाताओं को वोटिंग करेंगे।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर संपन्न हुई वोटिंग के बाद अब कल सोमवार 29 अप्रैल को आठ राज्यों की 71 सीटों पर कुल 943 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं, जिनमें महाराष्ट्र की 17 सीटों पर 323, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 152, राजस्थान की 13 सीटों पर 115, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 108, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 68, बिहार की पांच सीटों पर 66, झारखंड की तीन सीटों पर 59 और ओडिशा की छह सीटों पर 52 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा नौवें राज्य जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर 18 प्रत्याशियों के लिए तीन चरणों में होने वाली वोटिंग के तहत दूसरे चरण में कुलगाम जिले में मतदान होगा। मसलन इस हिसाब से चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए 961 सियासी सुरमाओं की किस्मत का फैसला होना है।
किस राज्य में कितने वोटर
आठ राज्यों की 71 सीटों पर 6,06,31,574 महिलाओं और 4,126 ट्रांसजेंडर समेत कुल 12,79,58,476 मतदाता हैं, जिनमें से महाराष्ट में 17 सीटों पर 3.11 करोड़ 92823, राजस्थान में 13 सीटों पर 2.57 करोड़ 76,993, उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर 2.38 करोड़ 88367, पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर 1.34 करोड़ 56491, मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 1.05 करोड़ 55689, ओडिशा की छह सीटों पर 95.14 लाख 883, बिहार की पांच सीटों पर 87.02 लाख 313 तथा झारखंड की तीन सीटों पर 45.26 लाख 693 मतदाताओं का जाल बिछा हुआ है। इसके अलावा 72वीं सीट यानि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग के कुलगाम जिले में में 3.44 लाख 224 मतदाता पंजीकृत हैं।
सियासी घरानों की अग्नि परीक्षा
इस चौथे चरण में कुछ सियासी घरानों की भी अग्नि परीक्षा होगी। इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बेटे दुष्यंत, कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी।
ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जहां ओडिशा की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, वहीं इन लोकसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली राज्य की 42 विधानसभा सीटों 346 उम्मीदवारों के लिए सोमवार को ही वोटिंग होगी। ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा की 105 सीटों के लिए पहले तीन चरणों में 15 लोकसभा सीटों के लिए संपन्न हुए चुनाव के साथ मतदान संपन्न हो चुका है।
जब्त हुआ 3244.6 करोड़ का कैश व सामान
चुनाव आयोग द्वारा देश भर में अब तक यानि 28 अप्रैल तक 3244.6 करोड़ रुपये मूल्य के कैश और शराब, ड्रग्स, सोने और अन्य वस्तुओं की जब्ती की है। इसमें 781.82 करोड़ रुपये की नकदी, 1193.81 करोड़ के मादक पदार्थ, 970.95 करोड़ का सोना-चांदी व अन्य कीमती धातु, 245.72 करोड़ की शराब और 52.27 करोड़ रुपये के कीमती उपहार शामिल हैं।
29Apr-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें