मंगलवार, 14 मई 2019

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 59 सीटों पर 64.62 फीसदी मतदान


वोटिंग में पश्चिम बंगाल अव्वल व उत्तर प्रदेश फिसड्डी 
सात राज्यों 979 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। 
लोकसभा चुनावों के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में 64.62 फीसदी मतदान हुआ। इस बार भी सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 85.18 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि देश की सबसे कम 54.99 फीसदी वोटिंग के उत्तर प्रदेश मतदान में सबसे फिसड्डी साबित हुई।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए छठे चरण में 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ लोकसभा की 543 में से 483 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है। रविवार को सात राज्यों में 59 लोकसभा सीटों के लिए हुए करीब 64.62 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें एक बार फिर पश्चिम बंगाल में आठ सीटों के लिए बंपर यानि सर्वाधिक 85.18 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे कम 54.99 फीसदी मतदान उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए हुए चुनाव में दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में 60.52 फीसदी, हरियाणा में 70.30 फीसदी, मध्य प्रदेश में 65.24 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी और  झारखंड में 65.18 फीसदी मतदान हुआ।
दिल्ली के चांदनी चौक में बरसे वोट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए 60.52 फीसदी मतदान हुआ, जहां चांदनी चौक सीट पर 62.67 फीसदी, उत्तर-पूर्व दिल्‍ली में 63.39, पूर्वी दिल्ली में 61.94, नई दिल्ली में 56.89, उत्तर-पश्‍चिम दिल्‍ली में 59.01, पश्‍चिम दिल्‍ली में 60.70 तथा दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर 58.68 फीसदी मतदान हुआ।
हरियाणा के सिरसा में बंपर वोटिंग
लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों के लिए 70.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनमें अंबाला लोकसभा सीट के लिए 71.15 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 74.32, सिरसा में 75.97, हिसार में 72.16, करनाल में 68.54, सोनीपत में 70.72, रोहतक में 70.74 भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 69.84, गुड़गांव में 67.50 तथा फरीदाबाद में 64.13 फीसदी वोटिंग हुई।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में वोटिंग
छठे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों 65.24 फीसदी मतदान हुआ। इनमें मुरैना में 61.97 फीसदी, भिंड में 54.48, ग्वालियर में 59.78, गुना में  70.02, सागर में 65.48, विदिशा में 71.65, भोपाल में 65.65 तथा राजगढ़ में 74.32 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 
13May-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें