शुक्रवार, 10 मई 2019

लोकसभा चुनाव: चुनावों में नकदी से ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल!

गैरकानूनी नकदी समेत अब तक जब्त हुई 3386 करोड़ की संपत्ति
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
पिछले लोकसभा चुनाव में जितना सरकारी खर्च रिकार्ड में है उससे कहीं ज्यादा तो सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में गैरकानूनी इस्तेमाल से पहले ही पकड़े जाने की उम्मीद है। लोकसभा के लिए सात चरणों के चुनाव में अभी तक पांच चरण पूरे हुए हैं और धन-बल पर शिकंजा कसने की कार्यवाही के तहत 3386 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिसमें 816 करोड़ से ज्यादा की नकदी से कहीं ज्यादा 1253 करोड़ रुपये की ड्रग्स शामिल है।
केंद्रीय चुनाव आयोग के गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने की दिशा में आयोग और अन्य वित्तीय विभागों व सुरक्षा एजेंसियों की चुनावी खर्चो पर निगरानी की जा रही है। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव सुधार की दिशा में धन और बल दोनों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल को रोकने के लिए की गई कार्यवाही के दौरान अभी तक देशभर में 816.41 करोड़ रुपये की नकदी समेत 3386.08 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की जा चुकी है। इस जब्ती में सर्वाधिक 1253.50 करोड़ रुपये कीमत की करीब 69 हजार किग्रा ड्रग्स के अलावा 980 करोड़ के       सोना-चांदी एवं अन्य कीमती धातुएं, 279.76 करोड़ रुपये की शराब तथा 56.41 करोड़ रुपये के कीमती उपहार भी शामिल है, जिनका इस्तेमाल चुनाव में होने वाला था। गौरतलब है कि आयोग के आंकड़ो के मुताबिक वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 3870 करोड़ रुपये का खर्च आया था और गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल से पहले जब्त की गई संपत्ति उससे कुछ ही कम है और अभी चुनाव के दो सप्ताह बाकी हैं।
पिछले चुनाव से तीन गुणा ज्यादा संपत्ति
आयोग के अनुसार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में गैरकानूनी इस्तेमाल होने से पहले 299.94 करोड़ की नकदी समेत 1200 करोड़ से कुछ ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई थी, जो पूरा चुनाव होने से पहले ही 3386 करोड़ रुपये से ज्यादा यानि करीब तीन गुणा होने के नजदीक पहुंचती नजर आ रही है। जबकि कालेधन के रूप में जब्त की गई 816 करोड़ रुपये की नकदी पिछले चुनाव की अपेक्षा ढाई गुणना से भी ज्यादा है। अभी दो चरण का चुनाव बाकी है, जिसके और भी बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
गुजरात के बाद दिल्ली में ड्रग्स का इस्तेमाल
लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए इस गैरकानूनी नकदी और अन्य सामान के इस्तेमाल में हालांकि तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 946.89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है, जिसके बाद 549.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कराने में दूसरे पायदान पर रहे गुजरात के बाद 418.45 करोड़ रुपये की संपत्ति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब्त की गई है, जिसमें 370.33 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स की बरामदगी के बाद दिल्ली, गुजरात के बाद दूसरे पायदान पर है। इससे कम 21.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स पंजाब में जब्त की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें