मंगलवार, 14 मई 2019

पांच साल में 335 सांसदों की संपत्ति में 41 फीसदी इजाफा!

प्रमुख दलों में कांग्रेस के 38 सांसदों ने बाकी सभी को पछाड़ा
341 फीसदी वृद्धि के साथ असदुद्दीन औवेसी सब पर भारी
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली। 
लोकसभा के चुनावी महासंग्राम में फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे 335 सांसदों की संपत्ति में पिछले पांच साल में 41 फीसदी यानि औसतन6.86 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिनमें भाजपा के 170 सांसदों के मुकाबले कांग्रेस के 38 सांसदों की संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। हालांकि एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने सर्वाधिक 341 फीसदी बढ़ोतरी करके सबको चौंकाया है।
सत्रहवीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव के लिए मौजूदा 338 सांसद भी एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने के लिए सियासी महासंग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें जिन 335 सांसदों की संपत्ति में औसत 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उनमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 170 सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने 38, तृणमूल कांग्रेस ने 25, शिवसेना ने 17, तेदेपा ने दस, सीआईएम ने नौ, टीआरएस और सपा ने सात-सात सांसदो को फिर से चुनावी जंग में उतारा है। जबकि अन्नाद्रमुक के 6, बीजद व राकांपा के 4-4, लोजपा व राजद के 3-3, अकाली दल, जदयू, आप के दो-दो सांसद फिर से चुनावी मैदान में हैं।
तेजी से बढ़ी औवेसी की संपत्ति
लोकसभा चुनाव के लिए फिर से चुनावी जंग लड़ रहे 338 सांसदों द्वारा अपने शपथपत्रों में अपनी आय-संपत्ति की घोषणा की है। इस चुनाव से पहले वर्ष 2014 में इन सांसदों द्वारा घोषित की गई संपत्ति की तुलना के साथ गैर सरकारी संस्था एडीआर ने विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 341 फीसदी एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन औवेसी की संपत्ति बढ़ी है। यदि प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों पर गौर की जाए तो भाजपा के 170 सांसदों के मौजूदा शपथ पत्रों में की गई घोषणा के अनुसार उनकी संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान 34.97 फीसदी वृद्धि हुई है। जबकि कांग्रेस के 38 सांसदों की संपत्ति में 102.62 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस के 25 सांसदों की संपत्ति में 77.38, शिवसेना के 17 सांसदों की संपत्ति में 51.43, टीआरएस के सात सांसदों की संपत्ति में 49.98, सपा के सात सांसदो की संपत्ति में 61.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
टॉप पर कांग्रेस के तीन सांसद
चुनाव मैदान में पुन: आए सांसदों में तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने 366.39 करोड़, मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस के ज्योतिरदित्या सिंधिया ने 341.47 करोड़ तथा कर्नाटक की बंगलूरू ग्रामीण सीट से कांग्रेस के ही डीके सुरेश ने 253.03 करोड़ रुपये की संपत्ति में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
इनकी सपंत्ति घटी
पिछले पांच साल में जहां सांसदों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई तो वहीं तेदेपा के दस सांसदों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है। तेदेपा के सांसदों की मौजूदा चुनाव में घोषित आय के अनुसार उनकी संपत्ति में 45 फीसदी की गिरावट आई है। आप के दो सांसदो ने 35 फीसदी, आईयूएमएल के दो सांसदों ने 8 फीसदी, जेकेएनसी ने 14 फीसदी और आरएलएसपी के सांसद ने दो फीसदी संपत्ति में कमी आना बताया है।         
14May-2019                      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें