मंगलवार, 7 मई 2019

लोकसभा चुनाव: पांचवे चरण में 51 सीटों पर 64.14 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में फिर बंपर वोटिंग, सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 19.55 फीसदी मतदान 
राहुल-सोनिया समेत दिग्गजों की ईवीएम में बंद हुई किस्मत
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।   
सत्रहवीं लोकसभा के लिए सोमवार को पांचवे चरण के चुनाव में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए करीब 64.14 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में पिछले चरण के चुनाव की तरह ही इस चरण में भी सात सीटों के लिए सर्वाधिक 80.09 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर 19.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।                        
सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों के लिए करीब 64.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें सर्वाधिक पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर 80.09 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि बिहार की पांच सीटों पर 57.76 फीसदी, जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर 19.55 फीसदी, मध्य प्रदेश की सात सीटों पर 69.01 फीसदी, राजस्थान की 12 सीटों पर 63.72 फीसदी, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.95 फीसदी और झारखंड की चार सीटों पर 65.19 फीसदी मतदान हुआ है। 
यूपी के बाराबंकी में सर्वाधिक वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर हुए 57 फीसदी मदतदान में धौरहरा लोकसभा सीट पर 63.83, सीतापुर में 63.39, मोहनलालगंज में 58.36, लखनऊ में 50.48, रायबरेली में 53.60, अमेठी में 53.48, बांदा में 60.79, फतेहपुर में 55.99, कौशांबी में 53.87 फीसदी, बाराबंकी में 63.82, फैजाबाद में 61.02, बहराइच में 56.46, कैसरगंज में 53.36 और गोंडा लोकसभा सीट पर 51.03 फीसदी मतदान हुआ।
बिहार में 57.76 फीसदी मतदान
बिहार की पांच सीटों पर हुए 57.76 फीसदी मतदान में मुजफ्फरपुर सीट पर सर्वाधिक 61.27 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि सीतामढ़ी सीट पर 56.92 फीसदी, मधुबनी सीट पर 55.24, सारण सीट पर 57.70 फीसदी और हाजीपुर सीट पर 57.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 
वेतूल में सर्वाधिक वोटिंग
मध्य प्रदेश की सात सीटों के लिए सोमवार को हुए 64.61 फीसदी मतदान में सर्वाधिक 74.46 फीसदी वोट बेतूल लोकसभा सीट पर डाले गये। जबकि हौसंगाबाद सीट पर 69.23, दमोह में 65.52, टीकमगढ़ में 63.41, सतना में 60.39, खुजराहो में 62.03 तथा रीवा में सबसे कम 56.70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
राजस्थान में 63.69 वोटिंग
राजस्थान की 12 सीटों पर 63.69 फीसदी वोट पड़े। इनमें सर्वाधिक 74.35 फीसदी वोट गंगानगर लोकसभा सीट पर डाले गये। इसके अलावा चूरू में 65.6, झुंझुनू में 61.87, सीकर में 64.79, जयपुर ग्रामीण सीट पर 64.85, जयपुर में 68.10, अलवर में 66.78, भरतपुर में 58.52, करौली धौलपुर में 55.07, दौसा में  61.23 और नागौर में 62.16 फीसदी वोटिंग की गई।
झारखंड में 64.60 फीसदी मतदान
झारखंड की चार सीटों पर 64.60 फीसदी मतदान हुआ। इनमें रांची सीट पर 64.22, खूंटी पर 65.34, कोडरमा पर 65.81 तथा हजारीबाग लोकसभा सीट पर 63.20 फीसदी मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में 61.20 और अनंतनाग में 2.38 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के अंतर्गत मतदान समाप्त होने के बाद कई जगहों पर लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। क्षेत्र में मात्र 2.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि लद्दाख लोकसभा सीट पर में 61.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अगर दोनों सीटों की बात करें तो दोनों सीटों पर मतदान का प्रतिशत 19.55 फीसदी रहा।
------------------------------------------
लोकसभा का तीन चौथाई से ज्यादा का चुनाव पूरा
सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चार चरणों में 543 में से 424 यानि 78.085 फीसदी सीटों का चुनाव पूरा हो चुका है। पहले चार चरणों में 373 सीटों पर औसतन 68.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अब बाकी बचे अगले दो चरणों के लिए सभी सियासी दलों का फोकस 119 सीटों पर होने वाले चुनाव पर रहेगा।
---------------------------------------
राहुल-सोनिया समेत दिग्गजों की ईवीएम में बंद हुई किस्मत
पांचवे चरण में सोमवार को 51 सीटों के लिए हुए चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, राज्यवर्धन राठौर, अर्जुनराम मेघवाल व निरंजन ज्योति के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा ईवीएम में कैद हो गया है।  जबकि तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और महबूबा मुफ्ती की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है। इसके अलावा इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, तो पश्चिम बंगाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा की पत्नी पूनम सिंहा, कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद, धावक कृष्णा पूनिया, ज्योति मिर्धा, टीएमसी की डा. रत्ना डे, कल्याण बनर्जी समेत कई दिग्गज ने अपना भाग्य आजमाया है।
07May-2019


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें