शनिवार, 4 मई 2019

लोकसभा चुनाव: छठा चरण-दागियों में बिहार और कुबेर प्रत्याशियों में हरियाणा अव्वल

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 59 सीटों पर 12 मई को मतदान
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर चुनावी जंग में उतरे 979 प्रत्याशियों में भी आपराधिक पृष्ठभूमि और करोड़पति प्रत्याशी अपनी सियासी जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे दागी प्रत्याशियों में बिहार और और करोड़पति प्रत्याशियों में हरियाणा सबसे आगे है। मसलन इस चरण में 189 दागियों और 311 कुबेरों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए 83 महिलाओं समेत 979 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें राष्ट्रीय दलों के 174, क्षेत्रीय दलों के 65, गैर पंजीकृत मान्यता प्राप्त दलों के 430 तथा 310 निर्दलीय रूप से चुनावी जंग लड़ रहे हैं। इनमें 189 के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें 146 गंभीर अपराध वाले प्रत्याशियों में तीन पर हत्या का आरोप भी है। वहीं 311 करोड़पति उम्मीदवार भी सियासी दांव आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.41 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बिहार में सबसे ज्यादा दागी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 189 प्रत्याशियों में बिहार में कुल 127 में से सबसे ज्यादा 43 दागियों की सूची में शामिल है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 177 में से 36, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 177 में से 28, हरियाणा की दस सीटो पर 223 में से 24, दिल्ली की सात सीटों पर 164 में और झारखंड की चार सीटों पर 67 में प्रत्याशियों में से 20-20 तथा मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 138 प्रत्याशियों में से 18 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। चुनावी जंग में 146 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे संगीन मामले लंबित हैं।
किस दल के कितने दागी
छठे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 34 दागी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा 26 भाजपा, 20 कांग्रेस, 19 बसपा, पांच शिवसेना, 4-4 तृणमूल कांग्रेस व एसयूसीआई तथा 3-3 आप व सीपीआई के प्रत्याशी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। इन 189 दागियों के अलावा संगीन मामले वाले 146 प्रत्याशियों में भाजपा के 18, कांग्रेस के 12, बसपा के 17 और शिवसेना के पांच के अलावा 27 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी दांव खेल रहे हैं। संगीन मामले वाले उम्मीदवारों में 4 प्रत्याशियों पर दोष सिद्ध हो चुका है, जबकि 6 उम्मीदवारों पर हत्या का आरोप है। पांच उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या करने या फिरौती के लिए अपहरण के मामले भी लंबित हैं। 21 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों में दो पर बलात्कार के मामले लंबित हैं। 25 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले विचाराधीन हैं।
--------------------------------
करोड़पति प्रत्याशियों में हरियाण अव्वल
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 311 करोड़पति  प्रत्याशियों में सर्वाधिक 87 प्रत्याशी हरियाणा की लोकसभा सीटों 87, उत्तर प्रदेश में 56, दिल्ली में 55, बिहार में 44, मध्य प्रदेश में 33, झारखंड में 20, पश्चिम बंगाल में 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जहां तक दलों द्वारा करोड़पति प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का सवाल है उसमें सबसे ज्यादा 46 प्रत्याशी भाजपा, 37 कांग्रेस, 31 बसपा, 7-7 इनेलो व तृणमूल कांग्रेस, छह आप, पांच-पांच जननायक जनता पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, तीन शिवसेना और 71 निर्दलीय प्रत्याशी करोड़पतियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। इस चरण में प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 3.41 करोड़ आंकी गई है।
--------------------
34 सीट रेडअलर्ट घोषित
लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में 34 सीटें रेडअलर्ट के दायरे में है, जहां तीन या उससे ज्यादा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी चुनावी जंग लड़ रहे हैं, इनमें सबसे बिहार की भी सभी आठ और झारखंड की सभी चारों सीटें संवेदनशील यानि रेडअलर्ट के दायरे में हैं। जबकि यूपी की सात, पश्चिम बंगाल की छह, मध्य प्रदेश व हरियाणा की तीन-तीन सीटों पर तीन या उससे ज्यादा प्रत्याशी दागी चुनावी जंग में हैं।
------------------
सर्वाधिक ग्रेजुएट प्रत्याशी
छठे चरण के चुनाव में 509 प्रत्याशी स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं, जबकि 395 पांचवी से इंटरमिडिएट तक की शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। वहीं दस अनपढ़ प्रत्याशी भी सियासत की जंग में किस्मत आजमा रहे हैं।
 --------------------
छठा चरण (12 मई)
बिहार: 8 सीट- पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, वाल्मीकिनगर, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण
हरियाणा: 10 सीट- अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़, हिसार
झारखंड: 4 सीट- धनबाद, सिंहभूम, जमशेदपुर, गिरीडीह
मध्य-प्रदेश: 8 सीट- गुना, सागर, विदिशा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल
उत्तर प्रदेश: 14 सीट- फूलपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर
पश्चिम-बंगाल: 8 सीट- झारग्राम, मेदिनीपुर, तामलुक, कांति, घाटल, विष्णुपुर, पूरुलिया, बांकुरा
दिल्ली: 7 सीट- पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर-पूर्व दिल्‍ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर-पश्‍चिम दिल्‍ली, पश्‍चिम दिल्‍ली 
04May-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें