सोमवार, 20 मई 2019

लोकसभा चुनाव: आखिरी चरण में 59 सीटों पर 65.14 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में फिर बंपर वोटिंग, बिहार में सबसे कम हुआ मतदान   
आठ राज्यों 918 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सियासी दिग्गजों का फैसला
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। 
लोकसभा चुनावों के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में 65.14 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। इन सीटों पर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे बड़े सियासी दिग्गजों समेत 918 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसका फैसला 23 मई को मतगणना के बाद सामने आएगा। लोकसभा चुनाव के इस आखिरी चरण में लगातार सबसे ज्यादा 78.65 फीसदी वोटिंग के साथ पश्चिम बंगाल अव्वल साबित हुआ। जबकि सबसे कम 53.35 फीसदी वोटिंग के साथ बिहार सबसे फिसड्डी साबित हुआ।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए सातवें चरण में 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है। रविवार को सात राज्यों एवं एक संघशासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों के लिए हुए करीब 65.14 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में नौ सीटों के लिए सबसे ज्यादा 78.65 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि कि सबसे कम 53.36 फीसदी मतदान बिहार में दर्ज किया गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए 72.25 फीसदी, मध्य प्रदेश में आठ सीटों के लिए 75.52 फीसदी, पंजाब की 13 सीटो के लिए 65.84 फीसदी, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए 58.05 फीसदी, झारखंड की तीन सीटों के लिए 71.16 फीसदी और चंडीगढ़ सीट पर 70.62 फीसदी मतदान हुआ।
पंजाब के बठिंडा में बंपर वोटिंग
पंजाब की 13 सीटों पर 65.84 फीसदी मतदान में गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 69.36, अमृतसर में 56.34, खंडूरसाहिब में 64.12, जालंधर में 63.05, होशियारपुर में 61.69, आनंदपुर साहिब में 63.76, लुधियाना में 62.14, फतेहगढ़ साहिब में 65.67, फरीदकोट में 63.21, फिरोजपुर में 72.30, बठिंडा में 74.10, संगरूर में 72.04 तथा पटियाला में 67.77 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए 70.62 फीसदी मतदान हुआ।
मध्य प्रदेश में देवास मे सर्वाधिक मतदान
मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए 75.52 फीसदी मतदान हुआ। इसमें देवास सीट पर 79.44, उज्जैन में 74.93, मंदसौर में 77.76 रतलाम में 76.24, धार में 74.14, इंदौर में 69.56, खरगोन में 77.50 तथा खंडवा में 76.80 फीसदी मतदान हुआ है। 
हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी वोटिंग
राज्य की चार सीटों के लिए करीब 72.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें कांगडा लोकसभा सीट पर 70.50, मंडी में 73.39, हमीरपुर में 72.65 तथा शिमला में 72.63 फीसदी वोट डाले गये।
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर में सर्वाधिक मतदान
यूपी की 80 सीटों में से बची 13 सीटों पर रविवार को हुए चुनाव में 58.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें महाराजगंज सीट पर 64.68, गोरखपुर में 58.02, कुशीनगर में 57.37, देवरिया में 57.60, बांसगांव में 55.28, घोसी में 59.25, सलेमपुर में 54.22, बलिया में 53.51, गाजीपुर में 58.60, चंदौली में 60.01, वाराणसी 57.81, मिर्जापुर में 60.69 और रॉबर्ट्सगंज में 56.68 फीसदी वोटिंग हुई। 
20May-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें