हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश
में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए चलाई जा रही सड़क परियोजनाओं के
अलावा केंद्र सरकार दुनियाभर में सबसे ज्यादा सड़क हादसों की चिंता को दूर
करने के लिए भी कमर कस रही है, जिसके लिए सरकार को कड़े प्रावधान वाले नए
मोटर वाहन एवं सड़क सुरक्षा विधेयक के पारित होने का इंतजार है। वहीं वाहन
चालकों के लिए सरकार ने चालकों की दक्षता के साथ ड्राईविंग लाइसेंस जारी
करने की प्रक्रिया को आसान करने का निर्णय लिया है।

ये होगी लाइसेंस बनाने प्रक्रिया
देशभर
में सभी आरटीओ कार्यालयों में वाहन चलाने वालों को सबसे पहले लर्निंग
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए 4 पासपोर्ट साइज
फोटोग्राफ, निवास प्रमाणपत्र, आयु प्रमाण पत्र और फिजीकल फिटनेश की स्वयं
घोषणा करनी होगी। इससे पहले मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल करना होता था, जो
सरकारी चिकित्सकों द्वारा जारी होता था और इसके लिए कठिनाईयों का सामना
करना पड़ रहा था। इसलिए स्वयं का घोषणा पत्र दाखिल करने का प्रावधान किया
गया है। से सभी दस्तावेज नोटरी से प्रमाणित कराना जरूरी होगा। निवास
प्रणामपत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल,
पानी बिल, बैंक की पासबुक जिस पर पता लिखा हो के अलावा टेलीफोन बिल, का
इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आयु के लिए दसवीं क्लास का सर्टिफिकेट, बर्थ
सर्टिफिकेट, पैन कार्ड और आधार कार्ड मान्य किया जाएगा। आवेदन जमा करने के
बाद संबन्धित व्यक्ति का यातायात नियमों से संबन्धित एक टेस्ट लिया जाएगा।
इसके बाद ही छह माह की अवधि के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया
जाएगा। छह माह बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को आरटीओ कार्यालय में जमा
करवाने के बाद एक और ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा इस टेस्ट को पास करने के
बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।
जल्द शुरू होगा दिल्ली से आगरा तक जलमार्ग
केंद्रीय
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार जलमार्ग से यातायात को बड़े पैमाने पर
विकसित करने पर ध्यान दे रही है, क्योंकि परिवहन का यह सबसे सस्ता माध्यम
है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा के बीच जलमार्ग जल्द ही शुरू होगा।
गडकरी ने कहा कि सड़क से यात्रा करने पर जहां प्रति किमी 1.50 रुपये का खर्च
आता है, वहीं रेल यातायात पर यह खर्च एक रुपये बैठता है, जबकि जलमार्ग से
परिवहन पर यह खर्च मात्र 20 पैसे का बैठेगा और इससे काफी रोजगार भी पैदा
होंगे।
12Dec-2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें