सरकार ने तैयार किया 101 नदियों को जलमार्ग में बदलने खाका
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
देश की की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए विकास के एजेंडे पर केंद्र सरकार ने नदियों को जलमार्ग में बदलने के लिए देश की 101 नदियों को चिन्हित कर पूरा खाका तैयार कर लिया है, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करने की तैयारी में जुटी हुई है। सड़क यातायात को जल में उतारने के लिए सरकार ने सात राज्यों रिवर बसें चलाने की योजना को अंतिम रूप देकर काम शुरू करने का दावा किया है।

सस्ता सफर व रोजगार का साधन
केंद्रीय शिपिंग एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सरकार ने सड़क और रेल मार्ग के बोझ को कम करने के लिए देश की नदियों, नहरों और झीलों को जलमार्ग बनाने की वृहद योजना तैयार की है। वहीं नदियों को जलमार्ग में बदलने की योजना से देश के विकास और अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सरकार की देश में छोटे और देश के भीतरी हिस्सों में बंदरगाह बनाने की भी योजना भी है। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश की नदियों को जलमार्ग में बदलने के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक भी लोकसभा में पेश किया है, लेकिन वह अभी सदन में लंबित है। इस विधेयक के मानसून सत्र में पारित होने की उम्मीद है। जलमार्ग को विकसित करने का मकसद रोज रोज के सड़कों पर यातायात बढ़ने और यातायात जाम जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ लोगों को सड़क और रेल यातायात से सस्ता और सुलभ सफर की सुविधा देना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में अभी तक पांच जलमार्ग घोषित किये हैं, जिनका 14500 किमी तक विस्तार करने की परियोजना सरकार के पास तैयार है। नदियों को जलमार्ग में बदलने की योजना को सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से भी सरकार महत्वाकांक्षी कदम मान रही है। इस योजना के तहत नदी, झील, नहर, छोटी नदी, बैकवाटर आदि को जलमार्ग में बदलने की बड़ी योजना का खाका सरकार तैयार कर चुकी है।
27May-2015
बढ़िया जानकारी साझा किया है आपने.
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है.
http://iwillrocknow.blogspot.in/