गुरुवार, 20 मार्च 2014

तीस प्रतिशत से कम वोट लेकर भी बने सांसद!

सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद व प्रदीप जैन को मंत्रिमंडल में मिली जगह
ओ.पी. पाल

तीस फीसदी से कम वोट मिले तो भी प्रत्याशी समीकरणों के लिहाज से कैसे जीतते रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण बना गत लोकसभा। 15वीं लोकसभा में ऐसे 29 सांसद निर्वाचित होकर लोकसभा में पहुंचे थे, जिन्हें 30 प्रतिशत से भी कम वोट मिला था। इतने कम वोटकर सांसद बने सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा, प्रदीप जैन तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह पाने में कामयाब रहे।
सोलहवीं लोकसभा के चुनाव का महासंग्राम चल रहा है और चौतरफा अपनी किस्मत आजमाने वालों में चुनावी समीकरण के आंकड़ों को लेकर चुनावमैदान में किस्मत आजमाने की भी होड़ लगी हुई है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि एक सीट पर ज्यादा प्रत्याशियों के आने से हार-जीत का अंतर तो कम हो ही जाता है, वहीं जीत का ऊंट कभी-कभी ऐसे प्रत्याशी के लिए भी बैठ जाता है जिसकी कहीं तक भी निर्वाचित होने की उम्मीद नहीं होती। उधर चुनाव आयोग के आंकड़े इस बात की पुष्टि भी करते हैं कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में ऐसे 29 प्रत्याशी निर्वाचित होकर संसद भवन पहुंचे थे जिनके हिस्से में आने वाला वोट कुल हुए मतदान का तीस प्रतिशत से भी कम था। यही नहीं कई निर्वाचित सांसदों को तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जगह दे दी गई। उत्तर प्रदेश के ऐसे 14 सांसद निर्वाचित हुए जिन्हें इतने कम प्रतिशत वोट लाने के बावजूद जीत मिली, जबकि झारखंड से ऐसे छह, बिहार से पांच,मध्य प्रदेश से दो तथा हरियाणा व जम्मू-कश्मीर से ऐसे निर्वाचित सांसदों की सूची में एक-एक उम्मीदवार शामिल रहा। इन 29 विजयी सांसदों में सबसे कम 21.27 प्रतिशत वोट हासिल करने वालों में बिहार की बक्सर सीट से निर्वाचित जगदानंद सिंह शामिल थे।
15वीं लोकसभा में बुलंद हुआ इनका सितारा
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से फरूखाबाद से निर्वाचित कांग्रेस के सलमान खुर्शीद को 27.72 प्रतिशत, गौंडा से बेनी प्रसाद वर्मा को 25.72 प्रतिशत तथा झांसी से प्रदीप कुमार जैन को 29.32 प्रतिशत वोट लेकर विजय रहे थे, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल होने का सौभाग्य मिला। बेनी प्रसाद को मिला विजयी उम्मीदवारों में यह मत प्रतिशत सबसे न्यूनतम था। इसके अलावा यूपी से अलीगढ़ से राजकुमारी चौहान 27.95, खेरी से जफरअली नकवी 26.13, प्रतापगढ़ से राजकुमारी रत्ना 26.39, हमीरपुर से विजय बहादुर सिंह 27.45, फैजाबाद से निर्मल खत्री 28.24, संतकबीर नगर से भीष्मशंकर तिवारी 26.35, घोसी से बसपा के दारा सिंह 28.82, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर 27.54, चंदौली से राम किशन 26.85, भदोई से गोरखनाथ पांडे 29.73 व मिर्जापुर से बालकुमार पटेल 29.87 प्रतिशत वोट पर जीत हासिल कर लोकसभा में दाखिल हुए थे। झारखंड की राजमहल सीट से देवीधन बेसरा 26.12, गोड्डा से निशीकांतदूबे 23.76, चतरा से इंद्रसिंह नामधारी 22.86, कोडरमा से बाबूलाल मरांडी25.55, लोहारदग्गा से सुदर्शन भगत 27.60 तथा पलामू लोकसभा सीट से कामेश्वर बैंठा 25.80 प्रतिशत वोट लेकर सांसद बने थे। बिहार राज्य की मधुबनी सीट से हुकुमदेव नारायण29.48, बेगुसराय से डा. मोनाजिर हसन 28.64, बांका से श्रीमती पुतुल कुमारी 28.48, बक्सर से जगदानंद सिंह 21.27 तथा नवादा से डा. भोला सिंह 22.46 प्रतिशत वोट पर जीत हासिल करने में सफल रहे थे।
मध्य प्रदेश की सतना लोकसभा सीट से देवराज पटेल 29.51 तथा रीवा सीट से गणेश सिंह 28.49 प्रतिशत वोट लेकर लोकसभा सदस्यनिर्वाचित हो गये थे। जबकि हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से विजयी रहे अशोक तंवर को 29.99 तथा जम्मू-कश्मीर की लद्धाख लोकसभा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हसन खान को 29.84 प्रतिशत ही वोट मिले थे।
20March-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें