मंगलवार, 4 मार्च 2014

हाइवे पर दौड़ेंगे 136 शहरो के वोट बैंक !

सरकार ने 26 राज्यों को दी चुनावी सौगात
ओ.पी.पाल

कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के पिटारे से जाते-जाते चुनावी सौगात निकलने का सिलसिला जारी है। आगामी लोकसभा में जनता के बीच जाने से पहले केंद्र सरकार ने देश के 26 राज्यों के 136 शहरों को निकटवर्ती नेशनल हाइवे से जोड़ने की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सरकार की इस सियासी रणनीति में छत्तीसगढ़ के सात, मध्य प्रदेश के दस तथा हरियाणा के चार शहरों के वोट बैंक को भी हाइवे पर दौड़ाने का इंतजाम किया है।
केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में जाने से पहले बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की कवायद को पंख लगाते हुए देश के 26 राज्यों में ऐसे 136 शहरों को चयनित किया है, जिन्हें निकटतम राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जा सकता है। पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने जहां नए राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में 7200 किलोमीटर राज्य सड़कों का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वहीं 26 राज्यों में चयनित 136 शहरों को राष्टÑीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 5893.35 किलोमीटर सड़क के निर्माण को भी अंतिम रूप दे दिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन शहरों को हाइवें से जोड़ने की परियोजना पर चुनाव आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार एक निरंतर प्रक्रिया है और संपर्क की जरूरत, परस्पर प्राथमिकता और राशि की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जाते हैं। इसके लिए अनुमानित धनराशि को स्वीकृत करके उसे जारी भी कर दिया गया है।
छग में बनेगी 275 किमी सड़क
मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सात शहरों को  राष्ट्रीय मार्गो से जोड़ा जा रहा है, जिसमें दंतेवाड़ा में 12 किमी सड़क का निमार्ण करके उसे हाइवे संख्या-63 से, कोरबा में 40 किमी सड़क को एनएच-49, गरियाबन्ध में 60 किमी, नारायणपुर में 53 किमी तथा बलोद में 30 किमी सड़क निर्माण को एनएच-30 से जोड़ने की योजना है। जबकि बलोदाबाजार-भटापारा व मुंगेली में 40-40 किमी सड़क का निमार्ण किया जाएगा, जिन्हें एनएच-130 से जोड़ा जाना है।
मध्य प्रदेश के दस शहर
मध्य प्रदेश में इस परियोजना के तहत कुल 799 किमी सड़कों का निर्माण होना है, जिनमें बालघाट में 87 किमी सड़क को एनएच-44 और डिंडोरी में 103 किमी सड़क को एनएच-30 से जोड़ा जाएगा। बरवानी व खरगांव में 44-44 किमी तथा उज्जैन में 37 किमी सड़क निर्माण होगा, जिन्हें एनएच-52 से जोड़ना है। इसी प्रकार खंडवा में 109 किमी सड़क निर्माया को एनएच-53, मंदसौर में 84 तथा नीमच में 133 सड़क निर्माण को एनएच-927, सिहोर में 37 तथा शेहोपुर में 115 किमी सड़ का निर्माण कर उन्हें  राष्ट्रीय मार्ग संख्या 46 से जोड़ा जाना है।
हरियाणा को मिली 83 किमी सड़क
हरियाणा के चार शहरों को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए चुना गया है। इसमें स्वीकृत 83 किमी सड़क में से तीन किमी कुरूक्षेत्र और छह किमी सोनीपत शहर में सड़क का निर्माण करके उन्हें एनएच-44 से जोड़ा जाएगा। जबकि महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में 53 किमी सड़क का निर्माण कर उसे एनएच-352 से जोड़ा जाना है। जबकि मेवात जिले के नूहं शहर में 21 किमी सड़क का निर्माण करके उसे एनएच-919 से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पंजाब के पांच शहरों में 151 किमी, हिमाचल प्रदेश पांच शहरों में 165 किमी, राजस्थान में चार शहरों में 494 किमी, यूपी के 13 शहरों में  352 किमी तथा उत्तराखंड में तीन शहरों को हाइवे से जोड़ने के लिए 97 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है।
04March-2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें