एक साल
में बढ़ी आमदनी से ज्यादा किया खर्च
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
देश के 32
क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी सबसे अमीर पार्टी है, जिनमें से सपा
समेत 15 दलों ने एक साल में बढ़ी आमदनी से भी ज्यादा चुनावी खर्च किया गया है।
केंद्रीय
चुनाव आयोग में राजनीतिक दलों के आय-व्यय ब्यौरे का विश्लेषण करने वाली गैर सरकारी
संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा यह खुलासा किया गया है। इस
रिपोर्ट के अनुसार देश में 48 क्षेत्रीय दल पंजीकृत है, जिनमें 32 दलों ने ही अपना
वर्ष 2016-17 का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया है। हालांकि 20 दलों ने अपना ब्यौरा
निर्धारित समयसीमा के 13 से 143 दिन के अंतराल में जमा कराया है। चुनाव आयोग में
जमा कराए गये क्षेत्रीय दलो के आय-व्यय ब्यौरे के मुताबिक 32 दलों की वर्ष 2016-17
की कुल आय 321.03 करोड़ थी। इनमें 27 दलों की आय 316.05 करोड़ रुपये है, जो वर्ष
2015-16 की 291.14 करोड़ रुपये की तुलना में 8.56 फीसदी बढ़ी है। इसमें 32 दलों की
कुल आय की 25.78 फीसदी अकेले यानि सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी ने 82.76 करोड़
रुपये की आय घोषित की है, जबकि 72.92 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ तेदेपा दूसरे
पायदान पर है। अन्नाद्रमुक 48.88 करोड़ की आय के साथ तीसरे स्थान की पार्टी है।
बाकी दलों की 32 दलों की कुल आय का 63.72 फीसदी है, जिसमें शिवसेना ने 31.82 करोड़
रुपये तथा शिरोमणि अकाली दल ने21.89 करोड़ रुपये की आय दर्शायी है।
खर्च करने में भी सपा अव्वल
रिपोर्ट
के मुताबिक 32 में से 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने आमदनी से ज्यादा खर्च किया है। जबकि
17 दलों ने आय से कम खर्च होने का दावा किया है, जिसमें एआईएमआईएम और जेडीएस ने
अपनी कुल आय का 13 फीसदी ही खर्च किया। जबकि तेदेपा ने 33 फीसदी खर्च किया है। आय
के हिसाब से टॉप तीन दलों में शामिल सपा, तेदेपा व अन्नाद्रमुक में चुनाव के दौरान
खर्च भी सबसे ज्यादा 33.78 फीसदी यानि 147.10 करोड़ रुपये किया है। जबकि खर्च के
मामले में 86.77 करोड़ रुपये के साथ
अन्नाद्रमुक दूसरे स्थान की पार्टी है। इसके बाद द्रमुक ने 85.66 करोड़ रुपये का
खर्च दर्शाया है।
23-May-2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें