शनिवार, 19 मई 2018

देश की पहली स्मार्ट टनल होगी जोजिला सुरंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह में आज करेंगे शिलान्यास 
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब लंबे इंतजार के बाद 14.2 किमी लंबी जोजिला सुंरग बनाने का काम शुरू हो जाएगा, जिसके लिए कल (आज) को प्रधानमंत्री इस सुंरग की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी इसके अलावा श्रीनगर रिंग रोड और जम्‍मू रिंग रोड की का भी शिलान्यास करेंगे। 
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और सामाजिक-सांस्‍कृतिक एकीकरण की उम्‍मीद के साथ बुनियादी ढांचे को दी जा रही तरजीह देते हुए केंद्र सरकार ने विकासात्मक परियोजनाओं को बढ़ावा दिया है। इसी मकसद से श्रीनगर और लेह के बीच यातायात को बारामासी सुगम बनाने की दिशा में प्रतीक्षित जोजिला सुरंग बनाने के कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल पहले ही 6800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली जोजिला सुंरग परियोजना को मंजूरी दे चुका है। अब शनिवार को समुद्र तल से लगभग 11578 फीट ऊंचाई पर स्थित लेह के जाइव-स्तल में श्रीनगर-लेह राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की पहली स्मार्ट सुरंग के रूप में जोजिला सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा पीएम मोदी श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्‍मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) और जम्‍मू में जनरल जोरावार सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में श्रीनगर रिंग रोड और जम्‍मू रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के तहत सुरंग का निर्माण एनएच-1ए के श्रीनगर-लेह सेक्शन पर बालटाल और मीनामार्ग के बीच निर्गम सुरंग के साथ दो विपरीत दिशाओं वाली दो लेन की सुरंग के निर्माण होगा।
स्मार्ट होगी जोजिला सुरंग
मंत्रालय के अनुसार जोजिला सुरंग की योजना एक स्‍मार्ट सुरंग के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें आधुनिकतम सुरक्षा विशेषताएं जैसे पूरी तरह अनुप्रस्थ वायु संचार प्रणाली, लगातार बिजली की आपूर्ति, सुरंग में आपात रोशनी, सीसीटीवी, निगरानी, परिवर्तनशील संदेश संकेत, ट्रैफिक लॉगिंग उपकरण, अधिक ऊंचाई वाले वाहनों की पहचान, सुरंग रेडियो प्रणाली आदि की व्‍यवस्‍था होगी। इसमें प्रत्‍येक 250 मीटर पर पैदल और मोटर से चलने वाले यात्रियों के लिए पार करने के रास्‍तों की व्‍यवस्‍था होगी और प्रत्‍येक 750 मीटर पर बचाव स्थल होंगे। इसमें प्रत्‍येक 125 मीटर पर आपात स्थिति पर टेलीफोन और दमकल कैबिनेट भी उपलब्ध होंगे।
आवागमन होगा सुगम
जोजिला सुरंग का निर्माण होने से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच हर मौसम में सड़क संपर्क मुहैया रह सकेगा, जहां इस मार्ग पर अधिकांश हिस्‍से में बर्फ का जमाव रहता है और बर्फीले तूफान भी आते हैं। इसके कारण लद्दाख क्षेत्र के स्‍थानों के लिए सड़क संपर्क में लम्‍बे समय तक बाधा आती है,जिससे लोगों तक आवश्यक आपूर्ति पहुंचाने में दिक्कत आती है और व्‍यवसाय ठप्प हो जाता है। यही नहीं स्वास्थ्य और शिक्षा प्रभावित होती रहती है। वहीं इस सुरंग से जोजिला दर्रे को पार करने के लिए वर्तमान में लगने वाले साढ़े तीन घंटे की अवधि सिर्फ 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
दो शहरों में बनेगी रिंग रोड़
मंत्रालय के अनुसार श्रीनगर और जम्‍मू में रिंग रोड का मकसद इन शहरों में यातायात की भीड़भाड़ को कम करना और सड़क यात्रा को सुरक्षित, तेज, अधिक सुविधाजनक तथा अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाना है। चार लेन वाली 42.1 किलोमीटर लम्‍बी श्रीनगर रिंग रोड पश्चिमी श्रीनगर के गलंदर को सुम्बल से जोड़ेगी। 1860 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क श्रीनगर से कारगिल और लेह के लिए एक नया मार्ग प्रदान करेगी तथा यात्रा समय कम करेगी। इसमें एक बड़ा पुल, तीन फ्लाई ओवर, 23 सुरंगें और 2 मार्ग सेतु होंगे। चार लेन वाली 58.25 किलोमीटर लम्‍बी जम्‍मू रिंग रोड 2023.87 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है। यह जगाती (पश्चिमी जम्‍मू) को रायमोड़ से जोड़ेगी। इस मार्ग में 8 बड़े पुल,6 फ्लाईओवर, 2 सुरंग और 2 मार्ग सेतु होंगे।
19May-2018


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें